खेल, साहित्य एवं कलाओं का संगम बाल उत्सव का आयोजन कल से प्रारम्भ !! ग्रामीण प्रतिभाओं का मंच बाल उत्सव कल से प्रारंभ
खेल, साहित्य एवं कलाओं का संगम बाल उत्सव का आयोजन कल से प्रारम्भ !! ग्रामीण प्रतिभाओं का मंच बाल उत्सव कल से प्रारंभ
कल दिनांक 21.07.2024, रविवार को बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत अन्तर्गत ग्राम विकास समिति प्रांगण में अभाविप खेलो भारत, दरभंगा एवं एंबीशन क्लब, रामभद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण बच्चों के बीच खेल, साहित्य एवं कला की विभिन्न प्रतियोगिताओं का संगम “बाल उत्सव” का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर झा उर्फ कन्हाई झा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, खेलो भारत संयोजक सत्यम कुमार, बाल उत्सव कार्यक्रम प्रमुख ईश्वर झा, पंचायत प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य ग्रामीण व जनप्रतिनिधी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।
बाल उत्सव के संयोजक व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने कहा की ग्रामीण बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा द्वारा विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है इसी कड़ी में यह आयोजन इस क्षेत्र के बच्चों में मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम प्रमुख ईश्वर झा ने कहा की इस 15 दिनों तक चलने वाले इस बाल उत्सव में कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, चम्मच गोली, सुइ धागा, पानी पूरी दौर, गणित दौड़, रंगोली, मेहंदी, नृत्य, गीत, निबंध, पेंटिंग एवं क्विज की प्रतियोगिताओं के लिए लगभग 200 से अधिक बच्चे प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here