पूर्व सीएम विजय रूपाणी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्या संकेत देती है?
पूर्व सीएम विजय रूपाणी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्या संकेत देती है?
अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. विजय रूपाणी की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं. पूर्व सीएम के इस दौरे से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राजनीति में इस चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है कि बीजेपी संगठन में नया हो या पुराना.
संगठन में पद पाने की चाहत रखने वाले प्रदेश अध्यक्ष और नेता दिल्ली तक पहुंच रहे हैं. पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिससे कई अफवाहें सच होती दिख रही हैं। क्योंकि कुछ ही दिनों में बीजेपी का संगठन उत्सव आने वाला है. इसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. यह भी जानकारी है कि इसी दौरान नरेंद्र मोदी तक पहुंचने पर विजय रूपाणी को कोई अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.
वायरल फोटो से विजय रूपाणी को जिम्मेदारी मिलने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात सामने आते ही सियासी गरमाहट देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर विजय रूपाणी को आलाकमान बड़ी जिम्मेदारी दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
खास बात यह है कि बीजेपी का संगठन उत्सव 60 दिनों तक चलेगा. जिसमें नये सदस्यों का पंजीयन एवं पदाधिकारियों एवं पदाधिकारियों का पुराने सदस्यों से संपर्क अभियान पूरा होने के बाद नये हॉल एवं नये नामों की घोषणा भी की जायेगी।
बता दें कि पूर्व सीएम विजय रूपाणी फिलहाल पंजाब के प्रभारी हैं. उन्होंने 7 अगस्त 2016 को गुजरात के सोलहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री बनने से पहले वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य भी थे। 11 सितंबर 2021 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here