Bihar news

बिहार में मिलेगा गोवा का मजा, 8 जिलों के पर्यटन स्थलों पर शुरू होगा वाटर स्पोर्ट्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में मिलेगा गोवा का मजा, 8 जिलों के पर्यटन स्थलों पर शुरू होगा वाटर स्पोर्ट्स

बिहार में भी अब पर्यटक गोवा जैसा आनंद ले सकेंगे। राज्य सरकार ने 8 जिलों के पर्यटक स्थलों पर वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। पटना, गया और पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में आने वाले सैलानी विभिन्न झीलों और नदियों में वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों का ठहराव अधिक समय के लिए होगा। वे सुनहरी यादें अपने साथ लेकर लौट सकेंगे।

पटना, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण और बांका में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर की जा चुकी है। पटना के दीघा स्थित गंगा नदी, मोतिहारी स्थित मोती झील, पश्चिम चंपारण के अमवा वन और बांका के ओढ़नी झील में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा का आनंद पर्यटक उठा रहे हैं। अन्य चार जिलों मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पूर्णिया और गया में भी जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जाएगी।

पर्यटन विभाग के अनुसार मुंगेर में हवेली खड़गपुर झील, मुजफ्फरपुर के मनिका झील और गया में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की मंजूरी दे दी गई है। पूर्णिया में स्थानीय स्तर पर अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने की कार्यवाही की जा रही है। इन स्थानों पर पहले वाटर स्पोर्ट्स को लेकर पर्यटकीय संरचनाओं का विकास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील में पर्यटकीय संरचनाओं के विकास पर 476.11 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें मुख्य भवन बनाया जाएगा, जिसमें डबल ऊंचाई वाला डाइनिंग क्षेत्र, रसोई, ओपन सीटिंग डेक, बहुउद्देशीय हॉल, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स की भी सुविधा होगी। वहीं, अन्य स्थानों पर स्थानीय जरूरतों के मुताबिक विकास कार्य किए जा रहे हैं।

हाई स्पीड मोटर बोट चलेगी

वाटर स्पोर्ट्स केंद्रों पर हाई स्पीड मोटर बोट की सुविधा भी होगी। यह बच्चों एवं युवाओं को आकर्षित करेगी। स्थानीय प्राचीन पर्यटक स्थलों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों में एडवेंचर के शौकीन सैलानियों को यह बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। इसका आनंद देसी-विदेशी और स्थानीय पर्यटक सभी ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *