सीतामढ़ी जिला में बाल श्रम से 21 बच्चों को कराया गया मुक्त
सीतामढ़ी जिला में बाल श्रम से 21 बच्चों को कराया गया मुक्त
सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर विशेष किशोर पुलिस इकाई , सीतामढ़ी एवं बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त पहल से डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में चलाए जा रहे बाल श्रम एवं बाल तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत महज छः दिनों में ही स्थानीय थाना एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम के सहयोग से जिला के रूनीसैदपुर, सोनबरसा एवं परिहार थाना क्षेत्र से कुल 21 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया हैं वहीं इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले होटल , मोटर गैरेज, दुकानो के कुल 20 प्रतिष्ठानों के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई हैं। बाल श्रम से मुक्त करवाए गए बच्चों को नियुन्तम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी दी जाती थी साथ ही एक दिन में बच्चों से अत्यधिक समय तक मजदूरी करवाया जाता था। बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने उपरांत पुनर्वास हेतु भी पहल की जा रही हैं ।
बाल श्रम के खिलाफ डीएसपी मो नजीब अनवर के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान से बाल श्रम पर अंकुश लग रहा हैं अन्य थाना क्षेत्र से भी बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने हेतु अभियान जारी हैं। इस संदर्भ में डीएसपी मो नजीब अनवर ने बताया की अभियान को सफल बनाने के लिए अलग अलग थाना क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाकर बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाया जा रहा हैं इसके लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बचपन बचाओ आंदोलन की टीम दोनों अपने अपने स्तर पर संयुक्त रूप से बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अथक निरंतर प्रयास कर रहीं हैं । जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा हैं जिसके तहत विश्व बाल श्रम निषेध दिवस से अबतक छः दिनों में इकीस बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया गया हैं एवं बच्चो से श्रम करवाने वाले बीस प्रतिष्ठान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की हैं। विशेष अभियान को सफल बनाने में बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, शिव शंकर ठाकुर एवं स्थानीय थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।