अचार चाणक्य फाऊंडेशन दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के सदस्यों ने दरभंगा में फिर रचा एक नया इतिहास
अचार चाणक्य फाऊंडेशन दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के सदस्यों ने दरभंगा में फिर रचा एक नया इतिहास
आचार्य चाणक फाउंडेशन दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के द्वारा आज दरभंगा में फिर रचा गया एक नया इतिहास आज डीएमसी में कई महीनो से भारती पथरी बीमारी से ग्रसित जोगबनी नेपाल के रहने वाली बुजुर्ग सावित्री देवी जो बहुत ही बुजुर्ग है
पथरी का ऑपरेशन होना था उसके ऑपरेशन के लिए दो से तीन बार ऑपरेशन विभाग में ले जाने के बावजूद वापस बिना ऑपरेशन का वार्ड शिफ्ट हो जाती थी कोई आंतरिक कमी के कारण इसी प्रकार से आचार्य चाणक्य फाऊंडेशन दरभंगा जिला बजरंग दल समूह के संस्थापक राजीव प्रकाश मधुकर को इस बात की जानकारी मिली वहीं तत्परता दिखाते हुए पेशेंट का सारा डिटेल्स निकालकर वार्ड में संपर्क किया गया परिजन से सारी जानकारी लेकर वहीं तत्परता दिखाते हुए मधुकर ने पेशेंट सावित्री देवी के बारे में डॉक्टर से छानबीन किया तो पता चला इनका ब्लड के कारण ऑपरेशन रुकी हुई है वही मधुकर ने अपने सदस्य रक्त वीर नीतीश कुमार जो GNM के स्टूडेंट है
इन्होंने कई बार रक्तदान करने का प्रयास किया पर इनका रक्तदान नहीं हो पा रहा था आज सावन मास की इस पवित्र बेला में नीतीश जी ने अपना उपवास तोड़कर एक यूनिट ब्लड दान कर पेशेंट जोगबनी निवासी सावित्री देवी जो काफी बुजुर्ग है उनको जान बचाने का कार्य किया इसका सराहना देते हुए पेशेंट के परिजन बहु लक्ष्मी देवी ने बताया कि कई बार ऑपरेशन के लिए लाया गया पर ऑपरेशन नहीं हो पाया यह बहुत परेशान थी और इन्होंने यहां के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली और उन्होंने बताया सारी विषय को दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के कार्यकर्ता अपना तत्परता दिखाते हुए एक यूनिट ब्लड का डोनेट कर हमारी सासू मां का जान बचाने का कार्य किया और ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया साथ में नीतीश कुमार को जियो हजारों साल सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हुए संस्था के सभी सदस्यों का सरहन किया
वहीं इस मौके पर संस्था के संस्थापक राजीव प्रकाश मधुकर ने अपने सदस्य का आभार प्रकट किया साथ में नीतीश कुमार जो GNM का तैयारी करते हैं वह हमेशा अपना एक यूनिट ब्लड 3 माह खत्म होते ही डोनेट करते हैं और जिस प्रकार से इस सावन की पावन बेला में उपवास को तोड़कर इन्होंने अपना रक्तदान किया इनका आभार प्रकट करता हूं साधुवाद देता हूं वही इस मौके पर उपस्थित सदस्य शेखर कुमार सोहनी गौरव कुमार जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here