Career News

अहमदाबाद के दो छात्रों को ₹16 लाख सालाना सैलरी का ऑफर, जानिए क्या-क्या पढ़ा?

अहमदाबाद के दो छात्रों को ₹16 लाख सालाना सैलरी का ऑफर, जानिए क्या-क्या पढ़ा?

अहमदाबाद: 10वीं और 12वीं के बाद छात्र करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में मैनेजमेंट अकाउंटिंग में करियर बनाने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल सीएमए की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए निजी कंपनियों की ओर से जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें अहमदाबाद के दो छात्रों को 16 लाख सालाना सैलरी का ऑफर दिया गया है। पिछले साल कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट्स यानी सीएमए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेंट आयोजित किया गया था। सीएमए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेंट आमतौर पर मुंबई में आयोजित किए जाते हैं, उसी तरह अहमदाबाद में भी जॉब प्लेसमेंट आयोजित किए जाते हैं।

सीएमए अहमदाबाद के सचिव मितेश प्रजापति ने न्यूज गुजराती से बातचीत में कहा, ”हर साल अहमदाबाद में सीएमए फाइनल के रिजल्ट के बाद छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेंट आयोजित किया जाता है। जिसमें सात से आठ कंपनियां नौकरी के लिए छात्रों का चयन करती हैं। सीएमए जॉब प्लेसमेंट के तहत अब तक छात्र को 28 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया जा चुका है। पिछले साल भी सात से आठ कंपनियों ने अहमदाबाद में नौकरियों के लिए छात्रों का चयन किया था। आमतौर पर जॉब ऑफर के लिए आने वाली कंपनियां छात्रों को 4,00,000 रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर देती हैं।’

पिछले साल दर्शन प्रजापति और केतन पटेल नाम के छात्रों को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड कंपनी ने 16 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी की पेशकश की थी। इन दोनों छात्रों में केतन पटेल सीएमए रैंक धारक थे। कंपनियां नौकरी के लिए छात्रों का चयन करने के लिए उनकी रैंक के अलावा संचार कौशल, विषय ज्ञान जैसे विभिन्न कौशल की जांच करती हैं। इसके अलावा, पिछले साल कुल 13 छात्रों को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी की पेशकश की गई थी। जिसमें योशिता शाह, हेली पटेल, जिल परमार, योगिनी बारापात्रे, रिया शर्मा, जय शाह इन सभी छात्रों को वोडाफोन आइडिया शेयर्ड सर्विसेज लिमिटेड ने 7.19 लाख से लेकर 7,00,000 रुपये तक की सैलरी पर नौकरी की पेशकश की थी।

इसके अलावा शार्प एंड टेनन एसोसिएट्स की ओर से दो छात्रों को 6.6 लाख का सालाना सैलरी पैकेज ऑफर किया गया। इसके अलावा मेघमनी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रत्नाफिन कैपिटल कंपनी ने भी 6.6 लाख रुपये से लेकर 4.42 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी वाली नौकरियां ऑफर कीं।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *