आत्मनिर्भर महिलाओं का पर्याय है सर्जना निखार शिविर

आत्मनिर्भर महिलाओं का पर्याय है सर्जना निखार शिविर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आत्मनिर्भर महिलाओं का पर्याय है सर्जना निखार शिविर

जुबली हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा, अभाविप उत्तर बिहार प्रान्त संगठन मंत्री धीरज कुमार जी , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप, विभाग प्रमुख अमृत झा, जिला प्रमुख बिन्दु चौहान, नगर मंत्री शाश्वत स्नेहिल ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। अतिथियों का स्वागत सर्जना निखार शिविर के प्रशिक्षित छात्राओं ने स्वागत गान गाकर किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने विषय प्रवेश करते हुए कहा की सर्जना निखार शिविर पिछले 18 वर्षों से आयोजित हो रही है एवं प्रतिवर्ष सैकड़ो छात्राओं के प्रतिभाओं का डेढ़ दर्जन विधा में कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रही है इस वर्ष भी यह आयोजन 3 जून से 3 जुलाई तक MRM महाविद्यालय में चला।

अपने उद्बोधन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कुलसचिव कुमार पंडित ने बताया कि अभाविप का यह अद्भुत कार्यक्रम काफी सराहनीय है हमारे समाज की महिलाओं के कौशल विकास अगर हो तब ही अभाविप का ध्येय राष्ट्र निर्माण को पूरा किया जा सकता है।क्योकि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन को संवारने का कार्य एक स्त्री ही करती है इसलिए उनका कौशल विकास हो तभी वे हम सभी को मजबूत कर सकती है ताकि हम आगे चलकर राष्ट्र हित में समाज हित में अपना योगदान दे सकें।

परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा ने अभाविप द्वारा हो रहे सर्जना निखार शिविर की सराहना की और कहा अभाविप द्वारा 18 वर्षों से आयोजित हो रहे कार्यक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है। आज के समय में स्वरोजगार स्वावलंबन पर बात तो सभी जगह हो रही है इसका जीवंत उदाहरण है सर्जना निखार शिविर। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस तरह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष कराए जाने को लेकर शुभकामनाए दी।

अपने संबोधन में उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री धीरज कुमार जी ने बताया कि भारत की संस्कृति प्रारंभ से ही स्त्रियों के प्रति अत्यंत आदरणीय दृष्टिकोण रहा है। पुरातन काल से ही भारत में स्त्रियों का जीवन मूल्य अत्यधिक पवित्र एवं पुनित समझा जाता रहा है आज पाश्चात्य सभ्यता में स्त्रियों के बारे में अलग-अलग तर्क प्रस्तुत किए जाते हैं कोई उन्हें आधी आबादी बताता है लेकिन भारतीय संस्कृति में उनके बिना अस्तित्व ही नहीं रहेगा ऐसा माना जाता है। हमारे देश की स्त्रियां समाज जीवन के जिस क्षेत्र में जब-जब कुछ जरूरत पड़ी तो खुलकर सामने आए आए कभी झांसी के रानी के रूप में तो कभी पद्मावती तो कभी दुर्गावती तो कभी जीजाबाई बनकर। अभाविप का यह सर्जना निखार शिविर वैसे ही स्त्रियों के तरह उनके अंदर छुपे हुए कौशल को निकालकर बाहर लाने का हैं उसके लिए किया जाता है। उन्होंने छात्राओं से आज के युग में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उनसे आग्रह किया कि हम लोगों को रिल लाइफ से निकलकर रियल लाइफ में आना पड़ेगा तभी कोई बड़ा कार्य कर सकेंगे।

जिला प्रमुख बिंदु चौहान ने कार्यक्रम में लगी सभी छात्राओं की प्रशंसा की और कहा यह कार्यक्रम शुरू से अंत तक हमारे छात्रा बहनों द्वारा सभी कार्य किये गए उन कार्यक्रम में लगी सभी छात्राएं शुरू में इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हतोत्साहित थी लेकिन जब कार्यक्रम प्रारंभ हुए तो उन्होंने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को निष्पादित किये इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, सर्जना निखार शिविर के 18 वर्षों में अभी तक 7500 से अधिक छात्रा एवम गृहिणी प्रशिक्षित हुई है साथ ही 830 से अधिक आत्मनिर्भर बनी है।

कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री नीली रानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राहुल सिंह ने किया। वंदे मातरम् रौशनी कुमारी के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

विभाग प्रमुख प्रो अमृत झा ने सर्जना निखार शिविर के सफल आयोजन व लगे सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संगठन कार्य करने की शुभकामना दिया।

प्रशिक्षक में योगदान देने वाले अश्विनी कुमार झा, संतोषदत्त झा, रिंकी कुमारी, श्रेया सिंह, आरती महतो, सत्येन्द्र झा, चन्दा देवी, श्रेया भारद्वाज, मानस झा, शिवम् पोद्दार, सत्येंद्र झा, रवि सिंह, राहुल सिंह, निक्की कुमारी को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक सोनम कुमारी, सह संयोजक सुमेधा श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, विकास कुमार, नवनीत कुमार, राघव आचार्य, जिला संयोजक वागीश झा, सह संयोजक रवि यादव, मृत्युंजय कुमार, नीलेश कुमार, शशिभूषण यादव, राहुल कुमार, नीली रानी, कुमारी खुशी, संजीव कुमार, सूर्यकांत सिंह , शिवसुंदर चौधरी, रूपेश, राजकुमार, आदर्श कुमार, आदर्श आनंद, मनोहर कुमार, सत्यम, प्रियांशु सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवम सभी विधा के प्रशिक्षक उपस्थित थे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *