Desh News

एक ड्राइवर से परेशान होकर चार एसडीएम ने डीसी को पत्र भेजकर मांगा न्याय, जानें मामला

एक ड्राइवर से परेशान होकर चार एसडीएम ने डीसी को पत्र भेजकर मांगा न्याय, जानें मामला

जिला प्रशासन में कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि छोटे कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत करते हैं। वे अक्सर कहते हैं कि सीनियर्स उन्हें परेशान करते हैं. लेकिन, ऐसा कभी नहीं होता कि वरिष्ठ अधिकारी यह शिकायत करें कि उनके कनिष्ठों ने उन्हें परेशान किया है. यदि हां, तो आप इसके बारे में क्या कहेंगे?

जी हां, यह अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है। जिले के चारों एसडीएम ने एक ड्राइवर की शिकायत बालोद कलेक्टर से की है. उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. इन सभी वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वे ड्राइवर के दुर्व्यवहार और मनमानी से तंग आ चुके हैं. सभी ने एकजुट होकर कलेक्टर से न्याय की मांग की है.

गौरतलब है कि बालोद ब्लॉक के एसडीएम ने कलेक्टर को संयुक्त शिकायत पत्र सौंपा है. इसमें साफ लिखा है कि ड्राइवर कमल किशोर गंगराले अपने अधिकारियों को सर या मैडम कहकर नहीं, बल्कि सीधे नाम से बुलाते हैं। इतना ही नहीं ये ड्राइवर सिगरेट पीने के बाद कार में ही बैठता है. इससे महिला अधिकारी असहज महसूस करती हैं. शिकायत में यह भी लिखा है कि युवक बिना पूछे या बताए अपनी मर्जी से छुट्टी लेता है। ऐसे कई गंभीर मामले कलेक्टर को बताए गए हैं।

ड्राइवर ने सारी हदें पार कर दीं

इस ड्राइवर ने महिला एसडीएम प्राची ठाकुर की जगह डीजल पर्ची पर हस्ताक्षर कर सारी हदें पार कर दीं. सरकारी गाड़ी खराब होने का हवाला देकर उसने अधिकारी की निजी गाड़ी में डीजल डलवा लिया. इसके बाद अधिकारी पर ही सरकारी सुविधा का दुरुपयोग करने का झूठा आरोप लगा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कमल किशोर ने इस मामले में मीडिया में जाकर बयान दिया है. उन्होंने महिला एसडीएम को बदनाम किया और उनकी छवि खराब की. इस घटना के बाद कमल को हटाकर जिला कार्यालय में कार्यभार सौंपा गया।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *