Desh News

कंगना के बयान पर बुरी फंसी बीजेपी!, पार्टी ने ऐसे कमेंट्स पर लगाया बैन…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंगना के बयान पर बुरी फंसी बीजेपी!, पार्टी ने ऐसे कमेंट्स पर लगाया बैन…

किसान आंदोलन के दौरान हुई हत्या और रेप को लेकर सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का दिया गया बयान बीजेपी के लिए सियासी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ये बयान हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आया है..

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर रेप और हत्याएं हो रही हैं. अगर उस वक्त केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं होती तो हालात बांग्लादेश जैसे होते.

इधर, पंजाब बीजेपी भी कंगना के ऐसे बयानों से परेशान दिख रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कंगना को ऐसे बयान देने से मना किया है. उन्होंने कहा है कि ये बेहद गंभीर मुद्दे हैं. पंजाब, सिखों को किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए। ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे माहौल खराब हो.

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त निर्देश थे कि उनके (किसानों) साथ कोई बदमाशी नहीं होनी चाहिए. ये हमारे अपने हैं. उन्हें बात खुद समझ आ जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें समाज में नफरत नहीं फैलानी चाहिए. किसानों के बारे में ऐसी टिप्पणी करने से कंगना को कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे बयानों से वही काम हो रहा है, जो विपक्षी दलों को करना है. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, हमें इसके बारे में बहुत सोच-समझकर बात करनी चाहिए।’

केंद्रीय किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कंगना के बयान की निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उक्त बयान पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. अगर प्रधानमंत्री या बीजेपी की ओर से इस बयान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किसान संगठन कंगना रनौत के खिलाफ संघर्ष का रास्ता चुनेंगे.

इधर, आप पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने भाजपा सांसद के विवादित बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कंगना कभी पंजाब के किसानों को बदनाम करने वाले बयान देती हैं तो कभी पंजाबियों को आतंकवादी कहती हैं। उनके बयानों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है या फिर पार्टी जानबूझकर उनसे ऐसे बयान देने को कह रही है.

भारतीय किसान यूनियन (चारुनी) के नेता राकेश बैंस ने सांसद कंगना रनौत को अज्ञानी बताया और कहा कि कंगना को देश और किसानों के बारे में बिल्कुल भी समझ नहीं है. उन्हें अपने शब्दों के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो बीजेपी को हरियाणा चुनाव में कंगना के बयानों की कीमत चुकानी पड़ेगी.

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *