Bihar news

ट्राई कलर ने किया वेलेंटाइन की प्रोजेक्ट का शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्राई कलर ने किया वेलेंटाइन की प्रोजेक्ट का शुभारंभ

रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ट्राई कलर समूह ने शनिवार को दरभंगा-सोनकी पथ पर वेलेंटाइन की नाम से अपने तीसरे प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू की अध्यक्षता में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मिथिला के अनेक गणमान्य व्यक्ति, साहित्यकार एवं कलाकार उपस्थित हुए। इनमें मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा, वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा, प्रवीण कुमार झा, मनीष झा रघु, मो अशरफ सहित मैथिली मंच के स्थापित कलाकार एवं कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर माधव राय आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी आगत अतिथियों का मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते कहा कि इससे मिथिला क्षेत्र में आवास की सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही रोजगार की संभावनाओं के अनेक द्वार खुले हैं।

मौके पर कंपनी के निदेशक चंदन कुमार झा, कार्यकारी निदेशक रंजन कुमार झा, प्रोजेक्ट निदेशक राकेश चौधरी, क्षेत्रीय परियोजना निदेशक किशोर कुमार झा आदि ने कंपनी के विजन एवं मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी आम आदमी के अपना जमीन और अपना मकान के सपने को हर प्रकार से साकार करना चाहती है। चंदन कुमार झा ने बताया कि वह कंपनी को मिथिला क्षेत्र में इसकी सोंधी माटी की खुशबू के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। वह हर मिथिलावासी के मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनका विकास चाहते हैं। कार्यकारी निदेशक रंजन कुमार झा ने अपने संबोधन में कंपनी के अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज झा, शाखा प्रबंधक संजीव वर्मा, सेल्स मार्केटिंग रंजीत झा, कुमार मिश्रा, प्रदीप झा, किशोर कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार ठाकुर, आँचल सहित कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *