दरभंगा के बाग़मती नदी के पार एमएसयू ने उठाया उच्च विद्यालय खोलने का मांग
दरभंगा के बाग़मती नदी के पार एमएसयू ने उठाया उच्च विद्यालय खोलने का मांग
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के वार्ड नंबर 09 के अध्यक्ष प्रतिक सत्संगी के नेतृत्व में गुरुवार को रत्नोपट्टी दुर्गा मंदिर पर एक-दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया इस बात की जानकारी देते हुए एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज छात्र नेता अमन सक्सेना वार्ड अध्यक्ष प्रतिक सत्संगी अभिषेक कुमार झा ने कहा की शुभंकरपुर रत्नोपट्टी और बाजीतपुर के तीन वार्ड को मिलाकर लगभग 30-40 हजार की जनसंख्या है जहाँ पर अभी तक एक भी उच्च विधालय का निर्माण नहीं किया गया हैं।
आजादी के 78 वर्ष के बाद भी यह क्षेत्र हर चिज में पिछड़ा हुआ हैं विकाश का पैमाना मानो बदल सा हुआ हैं दरभंगा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले तीन वार्ड जो की 08,09 और 23 हैं इसके साथ हमेसा से सौतेला व्यहार किया जा रहा हैं शिक्षा जैसे मूल अधिकार से भी बच्चों को वंचित कर रखा गया हैं अगर उच्च शिक्षा का पढ़ाई का सपना देखता हैं तो उसे 5-7 किलोमीटर दूर के स्कूल में जाना पड़ता हैं जिससे कई बच्चे अपना पढ़ाई बिच रास्ते में ही छोड़ देते हैं शिक्षा हर बच्चों का मौलिक अधिकार हैं।
लेकिन जन-प्रतिनिधियों की शिक्षा विरोधी सोच ने आज तक एक उच्च विद्यालय खुलवाने का काम नहीं किया हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन आम लोगो को समझाने का प्रयास कर रहा हैं की अब उनको अपना अधिकार खुद लेना पड़ेगा अपने बच्चों का भविष्य खुद तय करना पड़ेगा बस इसके लिए जन-आंदोलन की जरुरत हैं जिस दिन आम लोग जाग गए शिक्षा विरोधी विद्यायक सांसद को सबक सिखाने का काम करेंगे की उनका वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हैं संगठन रत्नोपट्टी से जुड़े जन-समस्या के समाधान का भी मांग नगर निगम से कर रहा हैं जिसमें सड़क नाला स्ट्रीट लाइट पानी जल-जमाव जैसी समस्या शामिल हैं जिसको लेकर नगर निगम को पूर्व में ही ज्ञापन सौंपा जा चूका हैं वहीं उच्च विद्यालय खोलने को लेकर जिलाधिकारी और डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया हैं।
कहा आज का आंदोलन सांकेतिक आंदोलन हैं इस आंदोलन के माध्यम से हम आम जनता को जगाने का काम करेंगे साथ जन-प्रतिनिधियों को सचेत करने का भी काम करेंगे की जल्द से जल्द इस तीन वार्ड को मिलाकर एक उच्च विद्यालय का निर्माण किया जाए अन्यथा इसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा आंदोलन में शामिल संगठन के अर्जुन कुमार दास अनीश चौधरी तुलसी कुमारी राजीव कुमार पिंटू कुमार जिज्ञासा कुमारी ने कहा हम इस आंदोलन को जन-जन तक लें जाने का काम करेंगे की आखिर अब तक उच्च विधालय के लिए पहल क्यु नहीं किया गया हैं आखिर कब तक इस क्षेत्र में उच्च विद्यालय का निर्माण किया जाएगा ।
आंदोलन दिन के 12 बजे से शुरू होकर लगभग 3.30 बजे तक चला एमएसयू के छात्र मांगो के समर्थन में बैनर पोस्टर लेकर धरना पर बैठे रहे बारी बारी से सभी ने धरना को संबोधित किया इस बिच विधायक सांसद के खिलाफ सभी ने जमकर नारेबाजी भी किया मांगो के समर्थन में भी छात्र नेता नारेबाजी करते रहे जिसके बाद आंदोलन की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा यह आंदोलन का समाप्ति नहीं बल्कि शुरुवात हैं हम इस आंदोलन को प्रत्येक व्यक्ति तक लें जाने का करेंगे जब तक इस क्षेत्र में एक उच्च विद्यालय का निर्माण नहीं कर लिया जाता आम लोगो के जन समस्या का समाधान नहीं कर लिया जाता हैं हम यह आंदोलन जारी रखेंगे इस आंदोलन में अविनाश कुमार कमलेश दास विजय राय रौशन राय रितेश केशरी दीपक कुमार राय अजय राम रंजीत कुमार शर्मा रामबाबू कुमार दास समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here