दरभंगा के लाल त्रिभुवन कुमार सहित पूरे बिहार की टीम पटना के राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार कार्यालय में मचाया धमाल।
संविदा अमीन संघ का संरक्षक त्रिभुवन कुमार ने कहा भूमि सुधार विभाग द्वारा 2/19 विज्ञापन 2019 में राजस्व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत भू अभिलेख परिमाप निदेशालय द्वारा सर्वे कार्य करने हेतु पांच पदो के लिए 6875 पदों पर बहाली किया हैं। जिसमें एक पद अमीन 550 पद भर्ती के उपरांत विभाग के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया गया 4 वर्षों से लगातार विभाग और अधिकारियों का दिशा निर्देश को पालन करते हुए अपने जिम्मेदारियां को निर्वहन कर रहे थे। लेकिन आनंन फ़नान मैं भू अभिलेख परिमाप निदेशालय के निदेशक जय सिंह द्वारा अमीन 550 को 15 जून 2024 से अगले आदेश तक काम नहीं लेने हेतु फरमान जारी कर दिए।
जिस वजह से हम लोगों का भविष्य अधेर में चला गया। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना एवं भविष्य का चिंता के वजह से जिंदगी मौत से जूझने का एकमात्र विकल्प बच गया था। इसलिए हम सभी पूरे बिहार के 534 अंचल में पदस्थापित अंचल अमीन पटना के राजस्व भूमि सुधार विभाग भु अभिलेख परिमाप निदेशालय के समक्ष मुख्य मार्ग पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों को रखें ।वही हीरा मिश्रा ने कहा जिस तरह से लगातार हम लोग विभाग की दिशा निर्देश के आलोक में काम कर रहे थे हम लोगों को पुनः अपने कार्य पर वापस भेजना सुनिश्चित करें संपूर्ण बिहार में सर्वे कार्य चल रहा है हम लोगों को सर्वे कार्य हो या विभाग जो भी कार्य देंगे सभी को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे लेकिन इस तरह से हटा देना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे वही राजीव कुमार ने कहा भू अभिलेख परिमाप निदेशालय के निदेशक जय सिंह के द्वारा जो फरमान जारी किया गया बिहार के बच्चों को पेट पर लात मारने का जो काम किया जा रहा है यह किसी हालत में हम लोग मंजूर नहीं करेंगे अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अपने भविष्य को बचाने के लिए अंतिम सांस भी न्योछावर कर देंगे। त्रिभुवन कुमार हीरा मिश्रा राजीव कुमार सिंह पंकज कुमार धीरज कुमार संजीदा नेहा मनीषा जीवछि अजय कुमार रेखा कुमारी अमरजीत कुमार मिश्रा जी चंद्रशेखर कुमार प्रीति मोदनबाल सहित संतोष करना सहित पूरे बिहार से 550 में से 487 अमीन उपस्थित थे