Bihar news

दलित गरीबों पर हमला करने वाले को गिरफ्तार करे प्रशासन : माले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दलित गरीबों पर हमला करने वाले को गिरफ्तार करे प्रशासन : माले

दरभंगा  भाकपा(माले) और खेग्रामस के बैनर तलें दरभंगा एस एस पी के समक्ष दो दिवसीय धरना आज से पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर पीड़ित परिवार के द्वारा शुरू किया गया।

धरना के माध्यम से घनश्यामपुर थाना कांड संख्या 49/24 में करवाई करते हुए दलित गरीब को न्याय दिलाने, उक्त घटना में अभियुक्त नामजद अभियुक्त विंदेश्वर मुखिया सहित अन्य को गिरफ्तार करने, घनश्यामपुर थाना कांड संख्या 118 /24 में पीड़ित परिवार को न्याय देने, तथा भादौन गांव निवासी हारेराम राम के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने, घनश्यानपुर थाना कांड संख्या 145/23 में एक पक्षीय करवाई पर रोक लगाने, बिरौल थाना कांड संख्या 173/ 24 में करवाई करते हुए हत्यारा को अभिलंब गिरफ्तार करने सहित अन्य मांग को उठाया गया।

धरना पर पीड़ित परिवार छेदी दास अपने पूरा परिवार के साथ, पीड़ित परिवार हरेराम राम धरना पर बैठे हुए है।

धरना के समर्थन में भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, शिवन यादव, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, माले गौराबौराम प्रखंड सचिव मनोज यादव, बहादुरपुर प्रखंड सचिव विनोद सिंह, अवधेश सिंह, रानी शर्मा, कामेश्वर पासवान, मधु सिन्हा, बछिया देवी, गोरकी देवी, फूल देवी, दसों मुखिया, सत्यनारायण चौधरी, रुदल राम, हकरू राम, डोमनी देवी, किशुन पंडित, प्रिंस राज, संदीप कुमार चौधरी, विसनाथ पासवान सहित कई लोग शामिल थे।

धरना सभा की अध्यक्षता माले नेता अवधेश सिंह ने किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले गौराबौराम प्रखंड सचिव मनोज यादव ने कहा की भाजपा जदयू के राज में दलित गरीबों पर हमला तेज हुआ है। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में भाजपा नेताओं के इशारा पर स्थानीय विंदेश्वर मुखिया द्वारा मजदूरी मांगने के आरोप में छेदी दास के पूरा परिवार को बुरी तरीके से पीटा, जिसका DMCH में इलाज चला, घनश्यामपुर थाना में कांड संख्या 49/24 दर्ज भी हुआ लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुआ। आज भी वह परिवार 5 महीना से दर व दर भटक रहा है।

श्री यादव ने कहा की वही दूसरी तरफ घनश्यामपुर थाना कांड संख्या 118/24 में भी पीड़ित हरेराम राम को संरक्षण देने के बजाय सामंती ताकतों को संरक्षण दे रही है। जिसके कारण उस इलाके में सामंती ताकतों का मनोबल सातवे आसमान पर है।

श्री यादव ने मांग किया है की सामंती ताकतों के इशारे पर कार्य करने वाले घनश्यामपुर थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किया जाय। तथा दलितों पर हमला करवाने वाले को तत्काल गिरफ्तार किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *