दिल्ली से लालू पर बरसे जेपी नड्डा, नीतीश को बताया बेहतरीन सीएम; सुलग गई बिहार की सियासत
अमित शाह के बिहार दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली की एक सभा से पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला किया है। इसके साथ साथ उन्होंने वर्तमान सीएम और जनता दल यूनाईटेड(जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। नड्डा के बयान पर बिहार में सियासत सुलग गई है। कांग्रेस और राजद ने जहां पलटवार किया है वहीं जदयू और बीजेपी के नेताओं ने नड्डा के बयान का समर्थन किया है।
बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर देश भर के बड़े-बड़े नेताओं की नजरें टिकी हैं। राज्य से बाहर भी बिहार की चर्चा हो रही है। बीजेपी 2025 के टारगेट 225 को मिशन मोड में लेकर चल रही है। शायद यही वजह है कि दूसरे प्रदेशों की सभाओं और बैठकों में बिहार की चर्चा आ ही जाती है। दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा के कार्यक्रम में जेपी नड्डा के निशाने पर लालू प्रसाद आ गए। उन्होंने कहा कि हमने बढ़ते बिहार को लालू के राज में डूबते देखा। कहा कि जब मुख्यमंत्री बने तो बिहार को जंगलराज बना दिया। डॉक्टर और व्यापारी शासन के आतंक से पलायन करने लगे। लेकिन जब नीतीश कुमार राज्य से मुख्यमंत्री बने तो राज्य का इतना विकास हुआ कि सूरत और सोच दोनों बदल गई।