Desh News

पत्नी की तरह सोनम की देखभाल करता था प्रेमी राज, दिखावे के लिए बोलता था दीदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्नी की तरह सोनम की देखभाल करता था प्रेमी राज, दिखावे के लिए बोलता था दीदी

देश भर में चर्चित इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए-नए पर्दाफाश हो रहे हैं। शिलांग पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद गुरुवार को बताया कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। दोनों पहले से रिलेशनशिप में थे।राज दिखावे के लिए सोनम को ‘दीदी’ बुलाता था

राज दिखावे के लिए सोनम को ‘दीदी’ बुलाता था, मगर पत्नी की तरह उसकी देखभाल करता था। उसी ने शिलांग ले जाकर राजा की हत्या करने और छुपने से लेकर पुलिस व परिवार को गुमराह करने की पूरी योजना बनाई थी।
राजा की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर आई और किराए के कमरे में छुपी रही, इस दौरान राज ने उसके लिए दाल-आटा भी खरीदा। सोनम करीब 14 दिन इंदौर में रुकी, इसके बाद राज ने ही टैक्सी से उसे गाजीपुर भेजा।पांचों आरोपित आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर

शिलांग पुलिस आरोपित सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश से पूछताछ कर रही है। पांचों आरोपित आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपित शुरू में पुलिस को गुमराह कर रहे थे, मगर अब टूट चुके हैं।सोनम और राज को तस्दीक के लिए इंदौर लाया जाएगा

ईस्टर्न रेंज के डीआइजी डेविड एनआर मार्क का दावा है कि सोनम और राज के बीच अवैध संबंध थे। सोनम ने परिवार के दबाव में शादी करना स्वीकारा था।

पुलिस ने राज के पेटीएम ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाली तो पता चला कि उसने सोनम के लिए सात हजार रुपये का किराना सामान खरीदा था। डीआइजी के मुताबिक सोनम और राज को तस्दीक के लिए इंदौर लाया जाएगा।
बता दें कि 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए 21 मई को शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को आखिरी बार उनकी स्वजन से बात हुई थी। दो जून को राजा का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया था। 17 दिन से गायब सोनम नौ जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद हत्याकांड का राज खुला।लॉकअप में इमोशनल होने का ड्रामा कर रही है सोनम

ईस्टर्न रेंज के डीआइजी के मुताबिक सोनम व राज से पुलिस अकेले-अकेले में पूछताछ कर रही है। सोनम गलत जानकारी भी दे रही है। उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे हैं।

लॉकअप में कई बार वह इमोशनल होने का ड्रामा कर रही है। अगले दो से तीन दिनों में घटनास्थल पर आरोपितों को ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा।सोनम के भाई गोविंद ने शर्मिंदगी से घर छोड़ा, पिता ने खुद को घर में किया बंद

सोनम ने छह परिवार बर्बाद कर दिए। सब उसी को कोस रहे हैं। सोनम के भाई गोविंद ने शर्मिंदगी के कारण घर छोड़ दिया है। वह शिलांग से इंदौर आ गया, मगर घर नहीं गया। बुधवार को राजा के घर गया था, पर खुद के घर नहीं गया। वह होटल में रुका हुआ है। राज, आकाश, आनंद और विशाल के घर से भी सिसकियां सुनाई देती हैं।

राजा के दोनों भाई आज भी उसकी मौजूदगी का एहसास करते हैं। राजा उनकी बातें सुने, इसलिए उसके बेडरूम में ही वह बात करते हैं। राजा के भाई विपिन के मुताबिक राजा ने अपनी पसंद से घर बनवाया था। आज भी उसका बेडरूम सजा हुआ है।सोनम के पिता देवी सिंह चार दिनों से घर से बाहर नहीं निकले

विपिन को लगता है राजा हमारे साथ ही है। सोनम के घर का भी कुछ ऐसा ही हाल है। सोनम के पिता देवी सिंह चार दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं। अंदर से दरवाजा बंद है। दूध लेने के लिए एक बार दरवाजा खुलता है। कारों पर धूल जमी है। बच्चों को भी बाहर नहीं निकलने देते।

Source – Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *