बालगृह,पर्यवेक्षण गृह एवं दत्तक गृह का हुआ औचक निरीक्षण
बालगृह,पर्यवेक्षण गृह एवं दत्तक गृह का हुआ औचक निरीक्षण
दरभंगा उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर गठित कमिटी के सदस्यों ने बालगृह,पर्यवेक्षण गृह एवं दत्तक गृह का औचक निरीक्षण किया।
कमिटी के सदस्यों ने सभी चाइल्ड केयर होम्स में आवासित बच्चों से बात कर रहन-सहन आदि के संबंध में जानकारी लिया। सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा, खान पान, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किए।
सदस्यों द्वारा बच्चों को पीने के पानी, शौचालय, सोने के लिए बिस्तर जैसी सुविधाओं की जांच की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने बताया कि तीनों जगहों का निरीक्षण किया गया, कुछ कमियां पाई गई सभी को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर होम्स में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण में समिति के सदस्य एसडीसी वृशभानू कुमारी चन्द्रा,एसडीपीओ कमतौल ज्योति कुमारी, सिविल सर्जन, जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी मौजूद थे।