Breaking News

बिहार से इस साल 6 नई ट्रेनें शुरू होंगी, रेलवे के पिटारे में स्लीपर वंदे भारत और फास्ट पैसेंजर भी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार से इस साल 6 नई ट्रेनें शुरू होंगी, रेलवे के पिटारे में स्लीपर वंदे भारत और फास्ट पैसेंजर भी

बिहार के लोगों को रेलवे इस साल 6 नई ट्रेनों की सौगात देने वाला है। नई ट्रेनों की सूची में एक चमचमाती स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, फास्ट पैसेंजर और 4 सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को व्यस्ततम मार्गों पर चलाया जाएगा, जहां अक्सर टिकट की मारामारी रहती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना से दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद के रूट पर नई ट्रेनें चलाने की तैयारी है। इसके अलावा पटना और गया के बीच एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी। इससे दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी।

जानकारी के अनुसार नई ट्रेनों को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन से चलाया जाएगा। नई ट्रेनों की शुरुआत आगामी महीनों में कर दी जाएगी। पटना से नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन इसी साल शुरू होने की संभावना है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पुणे, बेंगलुरु, सिकंदाराबाद और नई दिल्ली समेत एक अन्य मार्ग पर लंबी दूरी की नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव जोनल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को भेजा है।

वेटिंग के झंझट से मिलेगी राहत

सामान्यतया इन मार्गों पर कंफर्म टिकट का टोटा रहता है। त्योहारी मौसम में तो इन रूट पर स्थिति और भी खराब हो जाती है। सामान्य दिनों में भी स्पेशल ट्रेनें चलाकर भीड़ छांटने की कोशिश रहती है, लेकिन स्पेशल ट्रेनों की अव्यवस्था से यात्रियों की नाराजगी रहती है। सूत्रों ने बताया कि बिहार से दक्षिण भारत के लिए दो नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना से क्षमता विस्तार :

पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों की क्षमता विस्तार पर काम जारी है। ऐसे में आने वाले दिनों में नमो भारत और फास्ट पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर मंथन चल रहा है।

ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी

पटना-गया और पटना-डीडीयू मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर वरीय अधिकारी हर हफ्ते निरीक्षण कर रहे हैं। इन दोनों मार्गों पर पटरियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इन मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की गति भी सीमित कर चलाई जा रही है। आने वाले 3-4 महीनों में औसत गति में बेहतरी के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *