Breaking News

महागठबंधन में CM फेस पर तकरार जारी; लालू कर चुके हैं तेजस्वी सरकार का ऐलान, कांग्रेस की राय अलग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महागठबंधन में CM फेस पर तकरार जारी; लालू कर चुके हैं तेजस्वी सरकार का ऐलान, कांग्रेस की राय अलग

महागठबंध का सीएम फेस कौन होगा, इस पर तकरार अभी जारी है। लालू यादव समेत राजद के सभी नेता तेजस्वी को बिहार का अगला सीएम मान चुके हैं लेकिन कांग्रेस की राय उनसे अलग है। कांग्रेस नेता और भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि सीएम फेस से ज्यादा जरूरी है सीटों का सही बंटवारा। महागठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री कैंडिडेट का चयन कर लेंगे। इधर एनडीए पहले ही ऐलान कर चुका है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे और क्लियर कर दिया कि नीतीश कुमार एनडीए के सीएम फेस होंगे।

पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव ने मोतिहारी में कहा था कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी। इसे कोई माई का लाल रोक नहीं सकता। इस पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मोहर लगा दी। लेकिन अजीत शर्मा ने फिर कहा है कि मुख्यमंत्री कैंडिडेट तब तय होगा जब लालू यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जैसे बड़े नेता साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे। उन्होंने कहा है कि अभी टिकट और सीटों के बंटवारे सवाल ज्यादा अहम है। एनडीए को हराने के लिए सबको साथ मिलकर महागठबंधन को मजबूत करना ज्यादा जरूरी है।

इससे पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी जता चुके हैं कि महागठबंधन का सीएम चेहरा अभी तय नहीं हुआ है। सभी दलों की जब मीटिंग होगी तब इस पर निर्णय लिया जाएगा। अभी इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। उस समय भी अजीत शर्मा ने अपनी यही राय रखी थी। एक बार फिर उन्होंने लालू के ऐलान के सवाल पर यह जवाब दिया।

रविवार को अमित शाह ने पटना और गोपालगंज की सभा में साफ किया था कि 2025 में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह ने नीतीश कुमाीर को एनडीए का सीएम फेस मान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *