मारवाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मारवाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मारवाड़ी महिला मंच द्वारा आयोजित सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।और इस अवसर को धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई,जिसने माहौल को धार्मिक और उल्लास पूर्ण बना दिया।
इस वर्ष की थीम दक्षिण भारतीय थी, जिसके चलते सभी बहनें साउथ परिधानों में सजी-धजी नजर आयी। समारोह में महिलाओं ने जमकर मस्ती की जिसमें नृत्य ,म्यूजिकल चेयर,हौजी और सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाने जैसी गतिविधियां थी। हर किसी ने संगीत की धुन पर नाचते हुए खुशी का इजहार किया ,साथ ही साउथ के व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।इस पावन अवसर पर हम सभी ने प्रण लिया कि,हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे पेड़ पौधे लगाएंगे और स्वच्छता का ध्यान रखेंगे। इस सावन में हम न केवल अपने जीवन को सुंदर बनाएं बल्कि समाज और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को भी समझे और निभाएं ।
इस अवसर को सफल बनाने में, सभी सभी बहनों का सहयोग रहा कार्यक्रम में शोभा सरावगी,शाखा अध्यक्ष नीलम बजाज महासचिव पिंकी गुप्ता, कोषाध्यक्ष कविता टिबरेवाल, नीलम पंसारी मनीषा जसराज पुरिया,श्वेता मित्तल, मित्तल, पूजा केडिया, रंजना खेडिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष लता खेतान, सुशीला पंसारी, मधु सराओगी, शकुंतला जसराज पुरिया मीरा बगड़िया, नीलम शर्मा किरण पोद्दार, कुसुम बैरोलिया, मनीषा पंसारी, स्वीटी केडिया वंदना कनोडिया, प्रीती अग्रवाल आदि उपस्थित रही।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here