मोहर्रम में रेड क्रॉस दरभंगा चिकित्सा शिविर में २०० लोगों की चिकित्सा
मोहर्रम में रेड क्रॉस दरभंगा चिकित्सा शिविर में २०० लोगों की चिकित्सा
मानवता सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली अग्रणी संस्था रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा द्वारा मोहर्रम के अवसर पर सदस्य अजय जालान के पहल पर १६ और १७ जुलाई 2024 को टावर चौक पर मैनेजिंग कमिटी के सदस्य आशीष सर्राफ के संयोजकत्व में ‘फर्स्ट एड सेंटर’ की व्यवस्था की गई और एक बार फिर समाज में गंगा जमुना तहज़ीब और एकता का संदेश दिया गया।
दोनों दिन मिलाकर लगभग २०० लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस सेवा कार्य में राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर राम बाबू खेतान, संरक्षक नीरज खेडिया एवं मैनेजिंग कमेटी के सदस्य, डॉक्टर गितेंद्र ठाकुर एवं सदस्य आकाश कुमार, रमेश कुमार, राहुल कुमार, तरुण कुमार मिश्रा, राज कुमार पासवान और अमरेश कुमार मिश्रा काफी सक्रिय रहे। संयोजक आशीष सराफ ने कहा कि यह सेवा अनमोल है ऐसी सेवा भावना सभी लोगो के दिल में होनी चाहिये। जिससे समाज मे शांति और सद्भावना का विकास हो।
गौरव जालान, अरुण कुमार सर्राफ एवं आसपास के लोगों की भूमिका भी काफी सराहनीय रही।
संरक्षक नीरज खेरिया ने बताया कि आपसी भाईचारे को बनाने के लिए समय समय पर एक दूसरे के पर्व त्योहार मे शामिल होना चाहिए जिससे हमारा समाज आगे की ओर बढ़ते रहे। और उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक आशीष सर्राफ को एवं युवा सदस्य गौरव जालान को प्रोत्साहन स्वरूप मैनेजिंग कमिटी के वरीय सदस्य डॉक्टर गीतेंद्र ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here