Bihar news

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एनएसएस समन्वयक के रूप में डॉ आर एन चौरसिया ने किया योगदान

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एनएसएस समन्वयक के रूप में डॉ आर एन चौरसिया ने किया योगदान

कुलपति के दिशा- निर्देश से पीजी सहित सभी एनएसएस इकाइयों को क्रियाशील करना मेरी पहली प्राथमिकता- डॉ चौरसिया

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आर एन चौरसिया ने आज विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक के रूप में योगदान किया। एमएमटीएम कॉलेज के संस्कृत- प्राध्यापक डॉ सोमेश्वर नाथ झा ‘दधीचि’ के वैदिक मंगलाचरण उच्चारण के साथ ही लोगों ने डॉ चौरसिया को पाग, चादर एवं फूल-माला आदि से स्वागत किया। वहीं आस्थानन्द यादव ने श्यामभोग मिठाई से सबका मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर डॉ नवीन कुमारी, डॉ विरोध राम, दीपक कुमार झा, उज्ज्वल कुमार, आनंद अंकित, मणि पुष्पक घोष, आस्थानंद यादव, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार झा, नजरुल होदा, अब्दुल मल्लिक, दयानंद यादव, दुर्गानंद यादव, राम सजीवन, अवधेश कुमार यादव तथा रूबी कुमारी आदि उपस्थित थे। पूर्व समन्वयक डा विनोद बैठा से पदभार ग्रहण करते हुए डॉ चौरसिया ने एनएसएस प्रभारी बनाने हेतु कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिशा- निर्देश से पीजी सहित सभी एनएसएस इकाइयों को क्रियाशील करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, ताकि अध्यनरत छात्र- छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि इकाइयों की सक्रियता हेतु विश्वविद्यालय के चार जिलों- बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी में संचालित सभी 75 इकाइयों के प्रधानाचार्यों एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों से सीधा संवाद करूंगा। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बचे हुए कॉलेजों में भी एनएसएस की नई इकाई गठन का भी सार्थक प्रयास करूंगा।

पूर्व समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को बेहतर नैक ग्रेड दिलाने में एनएसएस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में एनएसएस और अधिक बेहतरीन कार्य करेगा।

बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शी सदस्य उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कुलपति द्वारा डॉ चौरसिया का चयन सर्वोत्तम है। उनके पूर्व के अनुभवों का लाभ निश्चित रूप से एनएसएस स्वयंसेवकों को मिलेगा। वहीं एनएसएस के पूर्व स्वयंसेवक आनंद अंकित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ चौरसिया के चयन से पुराने एवं नए सभी स्वयंसेवकों में हर्ष एवं उत्साह है। मुझे आशा है कि एनएसएस और बेहतरीन कार्य करेगा।

डॉ चौरसिया को बधाई देने वालों में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विद्यानाथ झा, प्रो मंजू राय, डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ अवधेश प्रसाद यादव, डॉ विकास सिंह, डॉ मधुरंजन प्रसाद, रवि भूषण चतुर्वेदी, प्राचार्य डा अवधेश कुमार सिंह, उत्सव पाराशर, डॉ अंकित कुमार, डॉ मनोज कुमार, प्रो अशोक कुमार मेहता, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ चंदन ठाकुर, डॉ विश्वनाथ रजक, डॉ दीपक कुमार, डॉ लक्ष्मण यादव, मो अशरफ, तरुण मिश्र, डॉ जयशंकर झा, डॉ रामबाबू खेतान आदि शामिल है।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *