Breaking News

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अब जनता में माहौल बनाएगी भाजपा, महिलाओं के हक में करेगी प्रचार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अब जनता में माहौल बनाएगी भाजपा, महिलाओं के हक में करेगी प्रचार

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा अब जनता के बीच माहौल बनाएगी। संसद से इस बिल के पास होने के बाद अब पार्टी ने सड़क पर समर्थन जुटाने का फैसला किया है। पार्टी इस बिल को लेकर प्रदेशभर में अभियान चलाएगी। लोगों को पुराने नियम-कानूनों की खामियां गिनाएगी। वहीं नए बिल की खूबियां भी बताई जाएंगी। पार्टी तीन तलाक के बाद खासतौर से इस बिल को मुस्लिम महिलाओं के हक में होने का प्रचार करेगी।

वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से भले ही गुरुवार को पास हुआ हो मगर भाजपा ने सांगठनिक मोर्चे पर इसे लेकर पहले से तैयारी कर रखी है। पार्टी की ओर से वक्फ बिल को लेकर प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों और आयोजनों के संयोजन के लिए पार्टी की तीन सदस्यीय समिति 17 मार्च को ही बना दी थी। समिति में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह और पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश अवस्थी शामिल हैं। इसके लिए जल्द दिल्ली में कार्यशाला होगी। उसके बाद यह मुहिम शुरू हो जाएगी।

विपक्षी सरकारों को भी घेरेगी पार्टी

पार्टी सूत्रों की मानें तो जिस तरह केंद्रीय बजट के बाद प्रदेश के हर जिले में प्रेसवार्ता और अन्य आयोजनों के माध्यम से बजट की खूबियां गिनाई गई थी। ठीक उसी तर्ज पर सभी जिलों में नए वक्फ बिल को लेकर कार्यक्रम और गोष्ठियां होंगे। पार्टी खासतौर से यह बताने का प्रयास करेगी कि कैसे बिना किसी लेखे-जोखे के ही वक्फ के नाम पर तमाम संपत्तियों का संचालन किया जाता रहा। भाजपा इसके लिए पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों को भी तुष्टीकरण के नाम पर घेरेगी। इस मुहिम के जरिए भाजपा न सिर्फ हिंदुओं बल्कि मुस्लिमों के बीच भी जाएगी। उन्हें भी पुराने और नए बिल का फर्क समझाया जाएगा। यह भरोसा दिलाने की कोशिश होगी कि उनके धार्मिक मामलों में कोई दखल नहीं होगा। पार्टी की यह मुहिम कितना कारगर होगी, आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *