सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों के देशव्यापी आह्वान के तहत पोलो मैदान से निकाला गया विरोध मार्च
सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों के देशव्यापी आह्वान के तहत पोलो मैदान से निकाला गया विरोध मार्च
लहेरियासराय • दरभंगा
एम एस पी की गारंटी, कर्ज मुक्ति,खादय सुरक्षा की गारंटी करने,बहुराष्ट्रीय कपनियों भारत छोड़ो, भारत सरकार डब्लूटीओ से बाहर आओ, चार श्रम कोड़ को रद्द करो आदि नारों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा और श्रमिक संगठनों के देशव्यापी आह्वान के तहत 9अगस्त भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर सयुंक्त किसान मोर्चा और श्रमिक संगठन के दरभंगा इकाई के बैनर तले विशाल विरोध मार्च और सभा का आयोजन किया गया.
विरोध मार्च से पूर्व पोलो मैदान में किसान सभा के जिला सचिव राजीव चौधरी, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव और दरभंगा किसान कॉन्सिल के जिला अध्यक्ष महेश दूबे की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष ललन चौधरी, अविनाश कुमार ठाकुर, सयुंक्त सचिव श्याम भारती, किसान सभा के राज्य अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, पूर्व जिला सचिव नारायण जी झा, अली अहमद तम्मने,किसान महासभा के बैद्यनाथ यादव, राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, शिवन यादव, रोहित कुमार, केशरी यादव, प्रवीण यादव, खेग्रामस के जिला सचिव पप्पू पासवान, हरि पासवान, देवेंद्र कुमार, मो जमालुद्दीन, एक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, जिला अध्यक्ष रामनारायण पासवान, सुरेंद्र पासवान, नीलम देवी, हीरा साफी, सुरेंद्र यादव, खेत मजदूर यूनियन के दिलीप भगत, गोपाल चौधरी, गणेश महतो,सुशीला देवी, विद्या देवी, सफाई मजदूर नेता दिनेश झा, गोपाल ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, गंगा राम साह,खेत मजदूर यूनियन के पूर्व जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, विश्वनाथ मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया.
सभा को सम्बोधित करते हुए किसान व मजदूर नेताओं ने कहा कि आज 9अगस्त के ऐतिहासिक दिवस पर देश किसान मजदूर अपने जिला मुख्यालय पर जुटकर ये Turtle ले रहें हैं कि कॉर्पोरेट लुटेरी राज के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन के जैसा बड़ा आंदोलन देश में खड़ा करना होगा. मोदी सरकार किसानों के पिछले आंदोलन ने मजबूत धक्का दिया हैं और मोदी सरकार को दो दो सहारे के बल पर सरकार बनाना पड़ा. वक्ताओं ने निजीकरण, ठेका प्रथा, आउट सोर्सिंग, चार श्रम कोड़ बिल, आदि को हटाने की मांग किया. सभा से दरभंगा जिले में औसत से काफी कम बारिस को देखते हुए दरभंगा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
सभा में दिवंगत हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया. सभा के बाद सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक संगठनों के बैनर तले पोलो मैदान से विशाल विरोध मार्च निकाला गया. विशाल मार्च का नेतृत्व राजीव चौधरी, अली अहमद तम्मने, अभिषेक कुमार, धर्मेश यादव, केशरी यादव,रामसागर पासवान, महेश दूबे एक्टू के उमेश प्रसाद साह, भोला जी, दिलीप भगत आदि ने किया. बिरौल अनुमंडल स्तरीय सयुंक्त किसान मोर्चा व श्रमिक सगठनों के बैनर से बैद्यनाथ यादव, मनोज यादव, रामकिशुन साह और रघु झा के नेतृत्व में निकाला गया।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here