Bihar news

स्त्रियां शक्ति स्वरूपा होती है लेकिन एक सही मेकअप उन्हे और शक्तिशाली बनाती है :- श्रेया सिंह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्त्रियां शक्ति स्वरूपा होती है लेकिन एक सही मेकअप उन्हे और शक्तिशाली बनाती है :- श्रेया सिंह

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियोंमें आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत आज चौथे दिन योग, मिथिला पेंटिंग, ब्यूटीशियन, फाइन आर्ट, व्यक्तित्व विकास एवं नृत्य आदि विषयो का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रातःकाल में वर्ग का आरंभ योगाचार्य सेवानिवृत प्राध्यापक बीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ शाश्वत प्रदीप द्वारा प्रार्थना पश्चात पवन मुक्तासन, पैर की अंगुलियों को मोड़ना, वज्रासन, शशगासन कर शांतिपाठ से खत्म हुआ।

मिथिला पेंटिंग की प्रशिक्षण दे रही आरती कुमारी ने मछली, शंख और उसको सजाने की तरीका की बारीकियों से अवगत करवाया।

ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दे रही श्रेया मेकओवर की निदेशक श्रेया सिंह ने कहा की स्त्रियां शक्ति स्वरूपा होती है लेकिन एक सही मेकअप उन्हे शक्तिशाली बनाती है। साथ ही चेहरे के प्रकार व मेकअप के लिए आवश्यक सामग्री व उपयोग पर प्रकाश डाला।

फाइन आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे रवि वर्मा, प्रियंका चौधरी, रिंकू राय, नूतन कुमारी ने छात्राओं को दीवाल की लटकन और गणेश जी की कलाकृति में रंग भरना सिखाया।

व्यक्तित्व विकास का वर्ग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने लिया जिसमे उन्होंने आपदा प्रबंधन अंतर्गत सर्पदंश से बचाव विषय को रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों से अवगत करवाया।

नृत्य का प्रशिक्षण दे रही नृत्यर्पण नूपुर कलाश्रम की प्रशिक्षिका श्रेया भारद्वाज ने शास्त्रीय नृत्य अंतर्गत कृष्ण भजन पर बाल्यावस्था से युवावस्था तक की ज्ञान को नृत्य द्वारा अभ्यास कराया।

शिविर के सहयोग में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, कार्यक्रम संयोजक सोनम कुमारी, नेहा, आकांक्षा सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *