स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा जनआक्रोश – दरभंगा
स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा जनआक्रोश – दरभंगा
दरभंगा – कोठिया पंचायत की आम जनता ने स्मार्ट मीटर लगाये जाने के खिलाफ छात्र युवा जन संघर्ष मोर्चा बना कर विद्युत कम्पनी एवं राज्य व केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश पूर्ण मार्च निकाला। आज की सरकार ने विभिन्न विभागों एवं सरकारी उपक्रम का नीजीकरण करते हुए विद्युत उपक्रम को भी बेच दिया जिस के कारण विद्युत कम्पनी ने स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता से पैसे छीनने का काम कर रही है।
स्मार्ट मीटर जनता के लिए स्मार्ट नहीं है बल्कि विद्युत कम्पनी के हित में स्मार्ट है। स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने पर बिजली उपलब्ध कराती है एवं रिचार्ज खत्म होने पर बिजली गुल हो जाएगी इस तरह गरीब परिवार को एक मिनट भी उधारी बिजली नहीं दी जाएगी। जनता की गरीबी को देखकर सरकारें तरह-तरह की लोन योजनाएँ देती है। फिर यह सरकार जनता को बिजली उधारी उपलब्ध क्यों नहीं कराना चाहती। जनता आज भी गरीब है उन्हें लोन एवं उधारी से जीवन निर्वाह करना पड़ता है।
स्मार्ट मीटर जिनके घरो में लगा दिया गया है उनका कहना है कि पूर्व की मीटर द्वारा जहाँ प्रतिमाह 300 रूपये विद्युत बिल आती थी वहीं आज स्मार्ट मीटर द्वारा दोगुना या तीगुना भी बिल उठता है जो कि जनता पर अत्याचार है। स्मार्ट मीटर फा विरोध करने वाले परिवारों पर झूठे मुकदमा करने की धमकी दी जाती है l कुछ गाँवो में तो विरोध करने वालो पर केस दर्ज करा दिया गया जो कि अंग्रेजी सरकार की तरह व्यवहार किया जा रहा हैl स्मार्ट मीटर के विरोध में जनता जागरूक हो चुकी है परन्तु सरकार एवं विपक्षी पार्टियों के नेता चुप्पी साधे हुए हैं ये सभी जनता के नही बल्कि कम्पनी राज के समर्थक हैं।
कोठिया पंचायत की जनता ने स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगी जब तक स्मार्ट मीटर लगाना रोका नहीं जाता है। आम जनता ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का संकल्प लिया है। इस आक्रोश मार्च में अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव, समाज सेवी बाबर अली खान, प्रमोद झा (समाज सेवी) , ओवैद खान, श्याम कुमार झा, राहुल झा, इम्तेयाज खान, गुंचे खान, दिवाकर शर्मा, आदिल खान, दीनानाथ ठाकुर, एजाज खान, सैफ अली खान, जितेन्द्र प्रसाद, अंजली देवी, सुदामा देवी, अरहुला देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, अनील महतो, शेर खान रवि कुमार, संजीत, फैसल, ललित ठाकुर, आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण में भाग लिया।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here