Breaking News

दिन में छा जाता है अंधेरा, आंधी-पानी भी खूब, क्या होती है कालबैसाखी; कितना है खतरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिन में छा जाता है अंधेरा, आंधी-पानी भी खूब, क्या होती है कालबैसाखी; कितना है खतरा

गर्मी के दिनों में जब आसमान अचानक काला पड़ जाए, तेज हवाओं के साथ ओले गिरने लगें और बिजली कड़कने लगे, तो समझ लीजिए कि कालबैसाखी आ पहुंची है। पूर्वी भारत, खासकर पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और असम में ये एक आम लेकिन बेहद खतरनाक मौसमी घटना है, जो हर साल अप्रैल से जून के बीच दस्तक देती है। कुछ ऐसा ही गुरुवार को हुआ, जब आसमान में अचानक घिरे काले बादलों ने दिन को रात में बदल दिया। तेज हवाएं, मूसलाधार बारिश और कड़कती बिजली ने उत्तर भारत के कई राज्यों में तबाही मचा दी। इस आपदा ने कम से कम 102 लोगों की जान ले ली है। बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में आसमानी बिजली गिरने और तेज आंधियों से जुड़ी घटनाओं ने दर्जनों परिवारों को उजाड़ दिया।

सबसे ज्यादा बिहार में तबाही

बिहार इस प्राकृतिक कहर का सबसे बड़ा शिकार बना, जहां 80 लोगों की जान गई। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने इसकी पुष्टि की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से 22 मौतों की खबर है। सबसे ज्यादा जानें फतेहपुर और आजमगढ़ में गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य तेज करने और प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फसलों के नुकसान का आंकलन और जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने की बात भी कही गई है।

झारखंड में फसलें तबाह

झारखंड के धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा में आंधी और ओलों ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। बिजली गिरने से चार लोग घायल हुए, जिनमें तीन बुजुर्ग शामिल हैं।

कालबैसाखी का मतलब क्या?

कालबैसाखी शब्द में ही छुपा है इसका मतलब। ‘काल’ यानी मृत्यु और ‘बैसाखी’ यानी बैसाख का महीना। यानी बैसाख के महीने में आने वाली खतरनाक आंधी और बारिश। वैज्ञानिक भाषा में इसे नॉर्वेस्टर कहा जाता है, जो गर्मी के कारण बनने वाली अस्थिर वायुमंडलीय स्थिति और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के टकराव से पैदा होती है।

कितना खतरा?

यह तूफान आमतौर पर दोपहर या शाम के वक्त आता है। इसकी रफ्तार कई बार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है। पेड़ उखड़ जाते हैं, बिजली के खंभे गिर जाते हैं, और खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो जाती हैं। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में होता है, जहां कच्चे मकान और खुले खेत इस कहर को झेल नहीं पाते। हर साल कालबैसाखी की वजह से जान-माल का भारी नुकसान होता है। कई बार बिजली गिरने से लोगों की मौत हो जाती है। पिछले कुछ वर्षों में यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा में इस वजह से कई दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *