Bihar news

75 दिव्यांगजनों के बीच वितरित हुआ मोटर चालित ट्राई साईकिल

75 दिव्यांगजनों के बीच वितरित हुआ मोटर चालित ट्राई साईकिल

दरभंगा    बहादुरपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में   समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार   मदन सहनी एवं  नगर विधायक  संजय सरावगी द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा प्रदत्त मोटर चालित ट्राई साईकिल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन (सक्षम) द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन   समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार,  नगर विधायक द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर उप प्रमुख बहादुरपुर, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, सचिन रेड क्रॉस सोसाइटी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), जिला प्रबंधक (सक्षम), बहादुरपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, पंचायती राज प्रतिनिधि बहादुरपुर प्रखण्ड एवं लाभार्थियों उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री एवं माननीय नगर विधायक द्वारा 75 दिव्यांगजनों के बीच मोटर चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया गया।

वहीं समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर सक्षम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वृहद सहायता छत्र योजना के तहत राज्य के सभी 101 बुनियाद केन्द्रों के माध्यम से 50 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के दृष्टि दोष युक्त लाभुकों को नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराये जाने हेतु  ‘उज्जवल दृष्टि योजना’  का शुभारंभ किया गया।

इसके साथ ही  समाज कल्याण मंत्री द्वारा 117 लाभुकों के बीच निःशुल्क चश्मा का वितरण भी किया गया।

समाज कल्याण मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मोटर चालित ट्राई साईकिल दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा प्राप्ति, रोजगार के कार्य एवं सुगम जीवन निर्वहन में अत्यंत ही सहायक एवं उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क चश्मा का वितरण उज्जवल दृष्टि योजना द्वारा किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है।

उन्होंने अपने संबोधन के अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक, सभी कर्मियों, बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक एवं सभी कर्मीगण के कार्य की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *