हरियाणा में चुनाव से पहले राम रहीम को न दें पैरोल, कांग्रेस की चुनाव आयोग से अपील
हरियाणा में चुनाव से पहले राम रहीम को न दें पैरोल, कांग्रेस की चुनाव आयोग से अपील
चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान बाबा राम रहीम की पैरोल को लेकर सियासत शुरू हो गई है. हरियाणा कांग्रेस ने राम रहीम को पैरोल दिए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि हरियाणा में मतदान से पहले राम रहीम को पैरोल न दी जाए. क्योंकि राम रहीम हरियाणा के मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है.
कांग्रेस का कहना है कि राम रहीम का पिछला इतिहास इस बात का गवाह है कि हरियाणा में राम रहीम के बहुत बड़े अनुयायी हैं. वह इसका प्रयोग कर सकता है. इसलिए राम रहीम को पैरोल नहीं दी जानी चाहिए. हरियाणा कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष केसी भाटिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने उनके पत्र पर संज्ञान लिया है. बता दें कि राम रहीम को सशर्त पैरोल मिली है. अब उनके किसी भी भाषण और हरियाणा में आने पर रोक लगा दी जाएगी.
वहीं, हरियाणा चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी मनीष लोहान का कहना है कि राम रहीम के पैरोल मामले को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से पत्र मिला है. आचार संहिता में किसी को पैरोल देने के नियम हैं. हमने कहा है कि कुछ प्रमुख शर्तें होंगी. हरियाणा में कोई प्रवेश नहीं होगा और कोई भाषण नहीं दिया जाएगा. बाकी अंतिम निर्णय सरकार को लेना है.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here