Desh News

राम रहीम को मिली 20 दिन की पैरोल, आज जेल से बाहर आ सकते हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राम रहीम को मिली 20 दिन की पैरोल, आज जेल से बाहर आ सकते हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख

चंडीगढ़ – डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरुमीत राम रहीम सिंह (Dera sacha sauda gurmeet ram raheem sing) को हरियाणा सरकार ने 20 दिन की पैरोल दे दी है और वह आज सुबह जेल से बाहर आ सकते हैं। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद आज हरियाणा सरकार ने पैरोल दे दी है.

20 दिन की पैरोल मांगी गई थी

इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल की अपील की थी. राम रहीम ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पैरोल की मांग की थी। डेरा प्रमुख ने कहा था कि अगर उन्हें इजाजत मिलती है तो वह पैरोल अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश के बागपत में रहेंगे. सिंह को इस साल अगस्त में 21 दिन की छुट्टी दी गई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब, हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के चुनावों के दौरान भी गुरमीत राम रहीम को कुछ पैरोल और फर्लो दी गई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव से करीब दो हफ्ते पहले 7 फरवरी 2022 से उन्हें तीन हफ्ते की छुट्टी दी गई थी.

इससे पहले सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा था कि हरियाणा सरकार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की पैरोल पर विचार कर सकती है, बशर्ते उनकी पैरोल याचिका में उल्लिखित तथ्य सही हों.

आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होंगे और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

क्या होती है पैरोल?

अब बात करते हैं पैरोल की. दरअसल, पैरोल भी फरलो की तरह ही एक छुट्टी है, जिसमें किसी विशेष कारण से कैदी को जेल से बाहर आने की इजाजत दी जाती है. ये अंडरट्रायल कैदियों की स्थिति में भी मिल जाती है. इसमें कैदी को एक खास कारण बताना होता है कि आपको बाहर क्यों जाना है. जैसे कैदियों को परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने या मेडिकल कारणों को लेकर ये छूट दी जाती है, जिसे पैरोल कहते हैं. पैरोल भी दो तरह की होती है, जिसमें एक कस्टडी पैरोल है और रेगुलर पैरोल.

कस्टली पैरोल में कुछ विशेष परिस्थितियों में जेल से बाहर आने की इजाजत मिलती है, लेकिन वो पुलिस कस्टडी में ही रहता है. जैसे किसी से मिलने की इजाजत मिली है तो कैदी बाहर तो आ सकता है, लेकिन पुलिस साथ रहती है और उससे मिलाकर फिर पुलिस जेल में ले जाती है.

गुरमीत को कब-कब मिली पैरोल या फरलो?

24 अक्टूबर 2020: राम रहीम को पहली बार अस्पताल में भर्ती मां से मिलने के लिए 1 दिन की पैरोल मिली.
21 मई 2021: मां से मिलने के लिए दूसरी बार 12 घंटे की पैरोल दी गई.
7 फरवरी 2022: परिवार से मिलने के लिए डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली.
जून 2022: 30 दिन की पैरोल मिली. यूपी के बागपत आश्रम भेजा गया.
14 अक्टूबर 2022: राम रहीम को 40 दिन की लिए पैरोल दी गई. वो बागपत आश्रम में रहा और इस दौरान म्यूजिक वीडियो भी जारी किए.
21 जनवरी 2023: छठीं बार 40 दिन की पैरोल मिली. वो शाह सतनाम सिंह की जयंती में शामिल होने के जेल से बाहर आया.
20 जुलाई 2023: सातवीं बार 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया.
21 नवंबर 2023: राम रहीम को 21 दिन की फरलो लेकर बागपत आश्रम गया.
19 जनवरी 2024: 50 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया. ये वो समय था, जब लोकसभा चुनाव करीब आ गए थे.
13 अगस्त 2024: 21 दिन की फरलो को हाईकोर्ट ने मंजूरी दी. अब कहा जा रहा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव और यूपी में उपचुनाव नजदीक हैं.

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *