अनुपमा के सेट से आई दुखद खबर, शूटिंग के दौरान हादसा
अनुपमा के सेट से आई दुखद खबर, शूटिंग के दौरान हादसा
नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ और इसके कलाकार पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ अहम सितारों ने ‘अनुपमा’ शो छोड़ दिया है और इसकी लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में हैं।अब शो के सेट पर एक कैमरा असिस्टेंट की मौत की खबर सामने आ रही है.
न्यूज18 इंग्लिश में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ के एक कैमरा असिस्टेंट और कथित तौर पर कैमरा असिस्टेंट की शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से मौत हो गई। इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वह बिहार का रहने वाला था. इस घटना पर कलाकार और कैमरा असिस्टेंट सदस्य शोक में थे।
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि घटना गुरुवार (14 नवंबर) रात की है. कैमरा असिस्टेंट को जोरदार बिजली का झटका लगा, जिसमें उसकी मौत हो गई. ये एक हादसा था, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त शूटिंग चल रही थी और ये साफ नहीं है कि रूपाली सेट पर थीं भी या नहीं.
‘अनुपमा’ स्टार प्लस का हिट टीवी शो है। इसकी शुरुआत 2020 में हुई. रूपाली गांगुली स्टार में यह शो एक गृहिणी की कहानी है। जो अपने पति के धोखे के बाद अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करती है.
शो में वनराज, काव्या और अनुज कपाड़िया जैसे मुख्य किरदार थे। शो में बेवफाई, महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है। “अनुपमा” अपने बेहतरीन कंटेंट की वजह से टीआरपी में टॉप पर है। दर्शक इसे स्टार प्लस और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
अनुपमा में आया है 15 साल का लीप
अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद शो में शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन की एंट्री हुई है. इसके अलावा सीरियल में कृतिका देसाई, मनीष नागदेव, स्पृहा चटर्जी, इशिता मोदी ने भी एंट्री ली है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही अनजान में माही, अंश, परी को शराब पिला देती है. इसकी वजह से राही को अनुपमा से बहुत डांट मिलती है. जबकि प्रेम को उन सबको झूठ बोलकर पार्टी में ले जाने पर अनु उसे शाह हाउस से बाहर निकाल देती है. हालांकि प्रेम के लगातार माफी मांगने के बाद अनु उसे माफ कर देती है. दूसरी तरफ सीरियल में अभी तक लीप के बाद अनुज को नहीं दिखाया गया है. फैंस अनुज को देखने के लिए शो में बेकरार है. कहा जा रहा है कि मेकर्स अनुज की वापसी को लेकर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं.