ऐश्वर्या राय ने जब अभिषेक बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, पति की जमकर की थी तारीफ
ऐश्वर्या राय ने जब अभिषेक बच्चन संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, पति की जमकर की थी तारीफ
नई दिल्ली- ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। एक्ट्रेस ने 1 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया लेकिन इस खास दिन पर भी उनके ससुराल परिवार से किसी ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश नहीं किया. अक्सर लंबे-लंबे दिल छू लेने वाले पोस्ट लिखने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बहू को जन्मदिन की बधाई नहीं दी। हर साल अपनी पत्नी के जन्मदिन पर उनकी फोटो पोस्ट करने वाले अभिषेक बच्चन ने भी इस साल ऐश्वर्या के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. ऐसे में एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं कि शायद कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच इन दिनों चीजें ठीक नहीं चल रही हैं लेकिन एक वक्त था जब ये दोनों पब्लिकली एक-दूसरे की तारीफ भी करते थे। वे हर मौके पर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते थे. ऐसे में ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह बताती नजर आ रही हैं कि वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपने विवादों को कैसे सुलझाती हैं।
उन्होंने अपने पति अभिषेक की खूब तारीफ की
एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘बहुत सारे एडजस्टमेंट करने पड़ेंगे। आप कुछ बातों पर सहमत होंगे और कुछ पर असहमत होंगे। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैंने हमेशा विश्वास किया है। अभिषेक इन चीजों का बहुत सम्मान करते हैं। रिश्ते में संचार बहुत महत्वपूर्ण है।
पति पूरा सपोर्ट करते हैं
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘हर रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो कहते हैं कि इसे आज ही पूरा कर लो और इसे कल तक मत खींचो। अगर हमें कल इस मुद्दे पर दोबारा बात करने की जरूरत पड़ी तो हम कल फिर इस पर बात करेंगे।’यदि आप इस समस्या को ख़त्म कर सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा है। हम किसी भी रिश्ते को एक ढांचे में नहीं ढाल सकते.
अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने की बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक की तारीफ की. उन्होंने बताया था कि अभिषेक चीजों को ठीक करने में उनका पूरा समर्थन करते हैं। आपको बता दें कि इस कपल ने साल 2007 में शादी की थी और इनकी एक बेटी भी है- आराध्या बच्चन.