Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ इस दिन होगी रिलीज, Kesari Chapter 2 का प्रोमो हुआ जारी
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) का अब जल्द ही सीक्वल आने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वहीं, अब मेकर्स ने हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) का प्रोमो भी जारी कर दिया है. इस प्रोमो में फिल्म की छोटी सी झलक भी दिख रही है. एक्टर ने फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए इसके टीजर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
केसरी चैप्टर 2 में पहली बार साथ में काम करेंगे अक्षय और अनन्या
फिल्म केसरी चैप्टर 2- जलियांवाला बाग की अनकही कहानी धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से निर्मित है. पहली बार अनन्या पांडे, अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी. गौरतलब है कि साल 2019 में अक्षय फिल्म केसरी में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें एक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिखी थी.
फिल्म स्काई फोर्स ने कमाए 111 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को आई. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं. काफी लंबे समय के बाद अक्षय की मूवी ये आंकड़ा देख पाई है. उससे पहले रिलीज हुई एक्टर की सारी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. स्काई फोर्स का कलेक्शन देखें-
- स्काई फोर्स पहला हफ्ता- 86.5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स दूसरा हफ्ता- 19.05 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स डे 15- 0.8 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स डे 16- 1.6 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स डे 17- 1.85 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स डे 18- 0.45 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स डे 19- 0.45 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स डे 20- 0.45 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 111.55 करोड़ रुपये
कब रिलीज होगी ‘केसरी चैप्टर 2’
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन भी अहम रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म अप्रैल में दस्तक देगी। यूं तो फिल्म को मार्च में होली के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दी। अब यह 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। भले ही फिल्म का नाम ‘कैसरी चैप्टर 2’ है, लेकिन 2019 की ‘केसरी’ की कहानी से इसका लेना-देना नहीं है।
‘नई लड़ाई, जोश नया’
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर किया है, जो केसरी का है। इसके साथ लिखा है, ‘नया युद्धा, लेकिन जोश और आग वही’। उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न। केसरी के जज्बे का जश्न और साथ ही नए चैप्टर का जश्न, जो जल्द शुरू हो रहा है।
दर्शकों ने जताया उत्साह
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर यूजर्स सीक्वल के प्रति उत्साह जता रहे हैं और लिख रहे हैं बेसब्री से फिल्म का इंतजार है। एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार का दौर कभी खत्म नहीं होगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर लोडिंग’। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं। करीब 100 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 155.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।