छठ पूजा: भारतीय टीम के कप्तान के साथ ये खिलाड़ी भी मनाता है छठ महापर्व, धूमधाम से होती है पूजा, देखें तस्वीरें
छठ पूजा: भारतीय टीम के कप्तान के साथ ये खिलाड़ी भी मनाता है छठ महापर्व, धूमधाम से होती है पूजा, देखें तस्वीरें
महापर्व छठ पूजा तीन दिवसीय त्योहार है. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. आस्था और भक्ति में डूबे इस पावन पर्व को देश के कई हिस्सों में बेहद सख्त नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है.
बिहार या यूपी से आने वाले कई भारतीय टीम के खिलाड़ी छठ पर्व मनाते हैं। छठ पर्व मनाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है.
टीम इंडिया के कप्तान यानी सूर्यकुमार यादव जो इस वक्त टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं, उन्होंने अपने घर पर छठ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. मिस्टर 360 डिग्री हाउस में भी छठ पर्व मनाया जाता है.
सूर्यकुमार यादव का पूरा परिवार इस त्योहार को आस्था के साथ मनाता है. उनके घर पर छठ मनाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिलती रहती है. 2020 में उन्होंने पूजा के दौरान अपनी मां को छूते हुए तस्वीरें शेयर की थीं.
ये तस्वीरें आधी सुबह की हैं क्योंकि पोस्ट का समय सुबह 8 बजे के बाद का देखा जा सकता है। सुबह अर्ध्य देने के बाद उन्होंने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कीं।
सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव ने नवंबर 2021 में छठ पूजा की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की है.
सूर्यकुमार यादव इंस्टाग्राम पोस्ट में सूर्या को सुबह की धूप देते नजर आ रहे हैं. छठ पूजा पर शाम को डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। इसके बाद अगली सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है.
View this post on Instagram