Breaking News

कौन हैं जीशान अंसारी? पिता करते हैं दर्जी का काम… बेटे ने काव्या मारन की टीम से आईपीएल में किया डेब्यू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कौन हैं जीशान अंसारी? पिता करते हैं दर्जी का काम… बेटे ने काव्या मारन की टीम से आईपीएल में किया डेब्यू

नई दिल्ली. जीशान अंसारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में आईपीएल डेब्यू किया. जीशान को लेग स्पिनर एडम जम्पा की जगह हैदराबाद टीम में शामिल किया गया. आईपीएल में पहला मैच धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद हैदराबाद को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा गया था. जीशान का जन्म लखनऊ में हुआ है. वह 25 साल के हैं.

जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) अंडर 19 में स्टार विकेटकीपर ऋिषभ पंत के बैच के हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग में अपनी शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.अंसारी ने यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए.उन्होंने टूर्नामेंट में 24 विकेट चटकाए. जीशान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं.और इस दौरान 17 विकेट लिए हैं.

उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट

जीशान को सिमरजीत सिंह की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला। उन्हें एसआरएच ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 40 लाख रुपये में खरीदा था। 25 वर्षीय गेंदबाज लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं और उत्तर प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

वॉर्न, कुंबले और चावला से हैं प्रेरित

अंसारी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला से प्रेरणा लेते हैं, जिनके साथ उन्होंने यूपी टी20 लीग में खेला. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अंसारी ने कहा था, ‘ मैंने शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा ली. और उनकी गेंदबाजी को गहराई से अध्ययन किया. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने इस लीग में पीयूष चावला के साथ ग्राउंड साझा किया.

मेरठ के लिए चमके थे अंसारी

अंसारी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने यूपी टी20 लीग के दौरान सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जीशान ने मेरठ मावरिक्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस दौरान अंसारी ने 24 विकेट चटकाए थे।

आईपीएल में करना चाहेंगे यादगार डेब्यू

लेग स्पिन गेंदबाजी में माहिर जीशान ने अपने अब तक के घरेलू करियर में उत्तर प्रदेश के लिए पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 3.65 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट हासिल किए। अब वह आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ वह चौथे ऐसे स्पिन गेंदबाज बन गए जिसने डेब्यू मैच में तीन विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल में डेब्यू मैच में तीन विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज

विकेट खिलाड़ी साल
3/23 मयंक मार्कंडेय 2018
3/30 सुयश शर्मा 2023
3/32 विग्नेश पुथुर 2025
3/42 जीशान अंसारी 2025*

जीशान अंसारी के पिता लखनऊ में दर्जी की दुकान चलाते हैं

जीशान अंसारी एक साधारण पृष्ठभूमि से आते है. उनके पिता नईम लखनऊ में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं. यूपी टी20 लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंसारी को पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला. अंसारी एक आक्रामक लेग-स्पिनर हैं और उन्हें यूपी टी20 लीग में बीचओवर्स और डेथ ओवर्स में इस्तेमाल किया गया था. यूपी टी20 लीग में लिए गए 24 विकेटों में से 14 विकेट उन्होंने बीच के ओवर्स में लिए थे.

परिवार में 19 लोग

अंसारी ने 2016 अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया था. टीम तब उपविजेता रही थी. भारत की तत्कालीन अंडर-19 विश्व कप टीम में अधिकांश अन्य खिलाड़ियों के विपरीत जीशान ने अंडर-14 या अंडर-16 स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं किया. जब जीशान ने आयु वर्ग की टीमों में जगह नहीं बनाई, तो उनके पिता का उनके प्रयास में धैर्य कम हो गया. जीशान का संयुक्त परिवार 19 सदस्यों का था और अगर वह काम करते तो परिवार की काफी मदद हो जाती. पिता दर्जी हैं और उन्होंने कपड़े सीलकर बेटे के सपने को पूरा किया.

मैच में क्या हुआ?

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाया जिससे टीम 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयरः करुण नायर, अशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डेनोवान फरेरा, त्रिपुराना विजय।

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयरः सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *