Breaking News

Vaibhav Suryavanshi: आज के IPL में 13 साल का लड़का बिखेरेगा जलवा! बिहार-मिथिला के इस लाल के नाम कई कमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vaibhav Suryavanshi: आज के IPL में 13 साल का लड़का बिखेरेगा जलवा! बिहार-मिथिला के इस लाल के नाम कई कमाल

IPL 2025: आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। दोनों टीमें 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले तीन मैचों के लिए स्टैंड-इन कप्तान के रूप में रियान पराग का सपोर्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर भी भरोसा जताया है।

सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अपनी दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगने के कारण फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं। हालांकि, वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिली है।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले में आने वाले इलाके ताजपुर के रहने वाले हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक उनका जन्म 27 मार्च 2011 में हुआ था. हालांकि उनकी उम्र को लेकर कई तरह के दूसरे दावे  भी होते रहे हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था. उनकी कोचिंग की शुरूआत उनके पिता के पास सीखने से ही हुई थी. वैभव सूर्यवंशी महज 12 साल के थे, जब उन्होंने बिहार की अंडर-19 टीम के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भाग लिया था.

राजस्थान रॉयल्स की भविष्य की योजना

सैमसन ने कहा कि, ‘मैं हमेशा के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नहीं रहूंगा। किसी न किसी को भविष्य के लिए तैयार करना जरूरी है। इस फ्रेंचाइज़ी ने कई नेतृत्वकर्ता तैयार किए हैं और हमें विश्वास है कि अगले तीन मैचों के लिए रियान पराग तैयार हैं और टीम का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।’

सबसे युवा कप्तान पराग

23 साल के रियान पराग जब हैदराबाद में टॉस के लिए उतरेंगे, तो वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे युवा कप्तान और IPL इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।

अभी केवल 13 साल के हैं वैभव सूर्यवंशी

हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की। वैभव अभी केवल 13 साल के ही हैं। यानी जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था, तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। लेकिन अब वैभव आईपीएल में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी का नाम जब नीलामी में पुकारा गया तो कई टीमों ने उन पर बोली लगाई, लेकिन आखिर में बाजी मारी राजस्थान रॉयल्स ने। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया है। लेकिन वैभव की असली परीक्षा तो अब होगी। जब वे आईपीएल में खेलने के लिए उतरेंगे, जहां दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी उनके सामने होंगे।

वैभव के पास अभी नहीं है ज्यादा अनुभव

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इसमें वे 100 रन बना चुके हैं। लिस्ट एक के 6 मैच वैभव ने खेले हैं और इसमें उनके नाम 132 रन दर्ज हैं। टी20 में अब तक वैभव ने एक ही मैच खेला है और उसमें उन्होंने 13 रन बनाए थे। ये आंकड़े तो बहुत अच्छे नजर नहीं आते, लेकिन जिन्होंने भी वैभव को खेलते हुए देखा है, वे उनके विस्फोटक अंदाज के कायल हैं।

यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं वैभव सूर्यवंशी

आमतौर पर वैभव सूर्यवंशी ओपनर हैं। यानी वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जॉस बटलर के जाने से वैसे भी सलामी बल्लेबाज की जगह राजस्थान में खाली हुई है। वैसे तो संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल भी ओपन कर सकते हैं, लेकिन इससे टीम के मिडल आर्डर पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में अगर वैभव को ओपनर के तौर पर ही मौका दिया जाए तो बेहतर होगा। वैभव सूर्यवंशी पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाने के लिए जाने जाते हैं। अगर कुछ ही मैचों में उनका बल्ला चल गया तो वे टीम को जीत के मुहाने पर तो पहुंचा ही देंगे।

अंडर-19 में तेज शतक लगाकर मचाई खलबली

वैभव सूर्यवंशी की ओर से अंडर-19 में तेज शतक लगाई गई थी. इसके बाद से उनका नाम सुर्खियों में छाया हुआ है. पिछले माह ही चेन्नई में उसने बेहतरीन पारी खेली थी. ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध लगाई. उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार पारी से हलचल पैदा कर दी थी. उन्होंने अंडर-19 में अपने इनिंग के दौरान सिर्फ 58 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. ये मोईन अली के 56 गेंदों पर लगाई गई सेंचुरी के बाद दूसरा सबसे तेज सेंचुरी था. वैभव की ओर से 62 बॉल पर 104 रन बनाए गए थे. वैभव वो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 13 साल और 188 दिन की आयु में ही शतक जड़ दिया था. उन्होंने ये रिकॉर्ड बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल हुसैन शंतो के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया गया था. शंतो का रिकॉर्ड 14 साल और 241 दिन में शतक लगाने का था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *