Sports News

VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये कैसा रवैया? शाहीन अफरीदी ने तोड़ी बदतमीजी की सारी हदें, आई हाथापाई की नौबत

VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये कैसा रवैया? शाहीन अफरीदी ने तोड़ी बदतमीजी की सारी हदें, आई हाथापाई की नौबत

Shaheen Afridi and Matthew Breetzke heated argument: क्रिकेट के मैदान पर हमें अकसर खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिल जाती है। यह नजारा आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ कराची में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे है वनडे ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके आपस में उलझ गए। दोनों के बीच कई बार बहस हुई और आखिरी में साथी खिलाड़ियों और अंपायर को आकर इनके बीच मामले को शांत करना पड़ा।

मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां तीनों टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का एक महत्वपूर्ण मुकाबला आज (12 फरवरी 2025) पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ से बीच मैदान में बदतमीजी का एक वीडियो सामने आया है.

दरअसल, यह हैरान कर देने वाला वाक्या दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 28वां ओवर तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी डाल रहे थे. अफरीदी के इस ओवर की आखिरी गेंद को विपक्षी टीम के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने लेग साइड में हल्के हाथों से खेलकर एक रन पूरा किया.

ब्रीत्जके ज्यों ही रन पूरा करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पहुंचे. वहां पहले से मौजूद शाहीन उनसे बेवजह उलझ गए. यहां तक तो ठीक था. क्योंकि मैदान में अक्सर खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहुत नोकझोंक होती रहती है. मगर इन दोनों खिलाड़ियों के विवाद को सुलझाने आए खुशदिल शाह ने तो हद ही कर दी.

खुशदिल शाह ने झगड़ा सुलझाने के बहाने बीच मैदान में ब्रीत्जके को धक्का दे दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि खुशदिल बीच बचाव करने के बहाने ब्रीत्जके को धक्का देते हुए नजर रहे हैं.

मैच के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मुद्दे पर सवाल भी उठाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुशदिल शाह के रवैए से कुछ खास खुश नहीं थे और उनकी आलोचना कर रहे हैं.

मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे डेब्यू पर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपना वनडे डेब्यू नहीं किया था। उन्हें इस ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण का मौका दिया और इसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया। ब्रीट्जके ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और वनडे डेब्यू पर 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 148 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 150 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे डेब्यू पर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो अभी तक डेसमंड हेंस नाम था।

शाहीन अफरीदी ने तोड़ी मर्यादा

शाहीन अफरीदी ने यहां अपनी मर्यादा लांघी क्योंकि अगर उन्हें मैथ्यू ब्रीत्ज़के से कोई दिक्कत थी तो वो अंपायर को शिकायत कर सकते थे. लेकिन उन्होंने पहले बहस की और फिर वो उन्हें रन लेते हुए परेशान करते दिखे. ये हर ओर से खेल भावना के खिलाफ है. कुछ ऐसी ही हरकत पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान गुलाम ने की, जिन्होंने टेंबा बावुमा के रन आउट होने पर उनके सामने आक्रामक जश्न मनाया. वो उनके बीच में आकर जश्न मनाते देखे गए. टेंबा बावुमा और मैथ्यू ब्रीत्ज़के दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. बावुमा ने 82 और मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 83 रन बनाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *