DARBHANGA जिले के 08 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
DARBHANGA जिले के 08 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
दरभंगा जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 (शनिवार) को 11.00 बजे पूर्वाह्न से 01: 30 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के 08 परीक्षा केंद्रों यथा-बीकेडी बालक उच्च विद्यालय जिला स्कूल लहेरियासराय, एमएल एकेडमी लहेरियासराय दरभंगा, एमएआरएम उच्च विद्यालय लालबाग दरभंगा,सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय दरभंगा,आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा,एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा,सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर दरभंगा,देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा पर आयोजित होगी।
जिला में उक्त परीक्षा को स्वच्छ,शांतिपूर्ण,कदाचारमुक्त एवं सुचारूपूर्वक संचालित कराने हेतु नीरज कुमार दास,अपर समाहर्त्ता-सह अपर जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं कृष्णचन्द्र सदा जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही उक्त परीक्षा को संचालित कराने हेतु अन्य सभी संबंधित आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे।
उक्त परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा तिथि दिनांक 18 जनवरी 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा अपने अनुमंडल अन्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में दं०प्र०सं० की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करेंगे।
परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं सुचारूपूर्वक परीक्षा संचालन कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र / लाठी बल की प्रतिनुियक्ति की गई है।
प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर ससमय 10.00 बजे पूर्वाह्न में निश्चित रूप से पहुँच जायेंगे।
स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों को छोड़कर किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करने देंगे।
वे परीक्षा में कदाचार करने वाले के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत आवश्यक कार्रवाई केन्द्राधीक्षक के सहयोग से करना सुनिश्चित करेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक,दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त परीक्षा तिथि को सभी परीक्षा केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति उपरोक्त अनुसार करते हुए उसे 10:00 बजे पूर्वाह्न तक सभी परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट कराया जाय।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा उक्त परीक्षा में उड़नदस्ता के रूप में कार्य करते हुए परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे तथा उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दरभंगा /अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर दरभंगा उपरोक्त परीक्षा के शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरीय प्रभार में रहेंगे। साथ ही परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर हर हाल में कदाचारमुक्त एवं शांतिपर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
संबंधित थानाध्यक्ष उक्त परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन कराने हेतु परीक्षा केन्द्र पर सतत् निगरानी रखेंगे तथा सतर्क रहेंगे।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर किसी बाहरी व्यक्ति को एकत्रित नहीं होने देंगे एवं लगातार गश्ती कार्य करायेंगे और यातायात को जाम नहीं होने देंगे।