Breaking News

गिरिराज सिंह का RJD पर बड़ा हमला, तेजस्वी का ‘माय-बाप’ फॉर्मूला काम नहीं करेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गिरिराज सिंह का RJD पर बड़ा हमला, तेजस्वी का ‘माय-बाप’ फॉर्मूला काम नहीं करेगा

अहमदाबाद, 13 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बिहार की जनता ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाई-भतीजावाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि राजद का ‘माय-बाप’ — मुस्लिम-यादव और बहुजन-अगड़ा – आधी आबादी (महिला) – पिछड़ा — फॉर्मूला भी चुनाव में काम नहीं करेगा।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरिराज सिंह गुजरात बीजेपी द्वारा आयोजित बिहार दिवस समारोह में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बिहार को बदनाम करने और लोगों को पीड़ा देने के अलावा कुछ नहीं किया.

उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों—भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और पलायन को ‘थेथरोलॉजी’ (बेबुनियाद बातें) करार दिया. सिंह ने कहा कि लालू यादव के समय के ‘चरवाहा विद्यालय’ का युग अब समाप्त हो चुका है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में IIT, NIT, NIFT, AIIMS और हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए हैं.

उन्होंने दावा किया कि नीतीश और मोदी की जोड़ी ने बिहार को नई दिशा दी है और एनडीए सरकार ने राज्य में 50 लाख परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्हें घर, शौचालय, 24 घंटे बिजली, 5 किलो राशन और 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है.

गिरिराज सिंह ने विरोधियों के सपनों को ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ बताया और कहा कि इस चुनाव में ‘MY और BAAP—दोनों का अंत’ हो जाएगा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *