जन सुराज पार्टी में शामिल हुए सूबे के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल; बिहार चुनाव से प्रशांत किशोर को मिली बड़ी खुशखबरी!
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के साथ-साथ चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर भी पूरी तरह चुनावी मोड में हैं. हाल ही में उन्होंने पटना के गांधी मैदान में जनसुराज की एक रैली का आयोजन किया था, जिसे बदलाव रैली नाम दिया गया. हालंकि ये रैली बहुत सफल नहीं रही. अब पीके से जुड़ी नई खबर ये है कि नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल भी उनके साथ आ गए हैं.
2020 में RJD में हुए थे शामिल
साल 2005 में नीतीश कुमार जब राज्य के मुख्यमंत्री बने तो वृषिण पटेल, जो उस समय जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में थे, राज्य मंत्रिमंडल में शामिल हो गए. हालांकि, 2015 की शुरुआत में उनके नीतीश कुमार से रिश्ते खराब हो गए. उन्होंने जेडीयू छोड़ दिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का साथ दिया और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) में शामिल हो गए.
साल 2020 में जब राज्य में विधानसभा चुनाव हुए तो जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच गठबंधन हो गया, इससे नाराज वृषिण पटेल ने एनडीए छोड़ दिया और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए. करीब 5 साल तक आरजेडी में रहने के बाद उनका इस पार्टी से भी मोह भंग हो गया और अब वह प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल हो गए हैं.
नीतीश कुमार के बाद बिहार के दूसरे सबसे बड़े कुर्मी नेता हुआ करते थे वृषिण पटेल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व करीबी सहयोगी पटेल ने वैशाली विधानसभा क्षेत्र का कई बार प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा वह एक बार सीवान से लोकसभा सदस्य चुने गए थे। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से संबंध रखने वाले पटेल को कभी नीतीश कुमार के बाद राज्य में दूसरा सबसे बड़ा कुर्मी नेता माना जाता था।
पहले नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी और लालू यादव की पार्टी का हिस्सा रहे पटेल
साल 2005 में कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे। हालांकि, 2015 में नीतीश से रिश्ते खराब होने के बाद वह जीतन राम माझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में शामिल हो गए थे। 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले पटेल राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे।