बिहार में जल्द होगी शिक्षा सेवकों की बहाली; 2206 पदों पर होगी नियुक्ति; ACS ने लिखा लेटर
पटना: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा विभाग 2206 शिक्षा सेवकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह नियुक्तियां महादलित, दलित और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए चलाई जा रही अक्षर आंचल योजना के तहत होंगी। विभाग ने सभी जिलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार, जिन जिलों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है, वहां 15 जून 2025 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं, जिन जिलों में सर्वे अधूरा है, वहां 30 जून 2025 तक चयन कार्य संपन्न करना होगा।
जिलाधिकारियों को निर्देश
शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में सर्वेक्षण अधूरा है, वहां 30 जून तक शिक्षा सेवकों के खाली पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन पूरा करें। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।
योजना के अंतर्गत भर्ती
यह भर्ती महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक (तालिमी मरकज) अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत की जा रही है। इस योजना के तहत जिलों में शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज के 28 हजार पद स्वीकृत हैं।
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी कर समयबद्ध तरीके से चयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पिछड़े वर्गों के छात्रों को मिलेगा लाभ
यह भर्ती प्रक्रिया खासतौर से महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अति-पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए है। इस योजना का उद्देश्य इन वर्गों के बच्चों को समान शिक्षा का अवसर प्रदान करना है।
विभाग ने जारी किया वर्क कैलेंडर
शिक्षा विभाग ने पहले ही जिलों को वर्क कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कुछ जिलों में सर्वेक्षण कार्य में देरी होने के कारण चयन प्रक्रिया में रुकावट आई. अब विभाग ने सभी जिलों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर चयन प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
चयन प्रक्रिया की समयसीमा
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जहां सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, वहां चयन की प्रक्रिया 15 जून 2025 तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि जिन जिलों में सर्वेक्षण अधूरा है, वहां यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी.
रिक्तियों का विवरण
जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) की रिक्ति से संबंधित प्रासंगिक पत्र के द्वारा उपलब्ध कराए गए जिलावार विवरणी के अनुसार चयन करें।
विवादित मामलों पर रोक
निर्देश में यह भी कहा गया है कि जितने सामान्य जाति के शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) को हटाया गया है तथा ऐसे अन्य सभी मामले जिनमें चयन या सेवामुक्ति से संबंधित विवाद न्यायालय में लंबित हैं, उतने वादों एवं स्थान को सुरक्षित रखते हुए चयन किया जाए।
शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग
दूसरी ओर, राज्य के सरकारी विद्यालयों के इको क्लब फार मिशन लाइफ के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित पोर्टल के उपयोग के लिए अधिकारियों एवं शिक्षकों को आनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग उन्हें 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे से ऑनलाइन मिलेगी।
ऑनलाइन ट्रेनिंग से संबंधित लिंक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव के हस्ताक्षर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा कार्यक्रम) को जारी किया गया है।
निर्देश के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रेनिंग में सभी जिलों के जिला गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक, जिला एमआइएस प्रभारी, प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया गया है।