Bihar news

कॉलेज से गायब लड़की मोनिका सुरक्षित; उसका आया बयान- मैंने शादी कर ली है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉलेज से गायब लड़की मोनिका सुरक्षित; उसका आया बयान- मैंने शादी कर ली है

बिहार के दरभंगा जिले के सीएम आर्ट्स कॉलेज परिसर से गायब हुई जिस मोनिका की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था, उसने स्वयं सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर शादी कर लेने की बात कही है. छात्रा ने वीडियो में कहा कि हम भागे नहीं हैं, प्रेमी साथ शादी कर ली है. छात्रा समस्तीपुर की रहने वाली है और दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसके गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी. पुलिस पिछले 6 दिनों से छात्रा की तलाश में जुटी थी.

दरअसल, समस्तीपुर की रहने वाली पीजी की छात्रा दरभंगा के कॉलेज परिसर के अंदर से गायब होने की जानकारी मिली थी. छात्रा के गायब होने की सूचना मिलते ही मीडिया और सामाजिक संस्थाएं परिजनों के साथ खड़ी हो गई. छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे थे. दरभंगा के एसएसपी जागुनाथ रेड्डी के निर्देश पर एसआईटी तक का गठन किया गया था.

मेरी तलाश न करें…वरना मानहानि का कर दूंगी केस 

मोनिका ने जारी वीडियो में अपने पिता पवन कुमार को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी ने मेरा अपहरण नहीं किया है। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मुझे आप लोग खोजना बंद कर दीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उसके फ़ोटो के संबंध में कहा है कि लोग भी मेरा फ़ोटो वायरल कर रहे हैं। मेरे फ़ोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लें, क्यों कि इससे मेरे निजता का हनन हो रहा है। अगर मेरे फ़ोटो को सोशल मीडिया से नही हटाते है तो हम मान हानि का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।

पुलिस को नहीं मिल पाया था कोई सुराग 

मोनिका ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीएम कॉलेज के पीजी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है, जो 27 जून को कॉलेज परिसर से अचानक लापता हो गई। वह 27 जून को कॉलेज परिसर में प्रवेश करते हुए सीसीटीवी फुटेज में आखरी बार दिखी थी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद दरभंगा के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और बेटी को बरामदगी की गुहार लगाई थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी मोनिका का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। फिर मोनिका के पिता पवन शर्मा  सिटी एसपी अशोक कुमार को आवेदन देकर उनसे मदद की गुहार लगाई। तब सिटी एसपी ने मोनिका को शीघ्र बरामद कर लेने का भरोसा दिया। मंगलवार की देर शाम  नगर थाना की पुलिस उनके घर समस्तीपुर जिला के पाहेपुर आई थी और मोनिका के बेडरूम की तलाशी ली, लेकिन वहां भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका।

छात्रा ने खुद वीडियो शेयर कर दी जानकारी

मोनिका ने जारी वीडियो में अपने पिता पवन कुमार को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है. हमने अपनी मर्जी से शादी की है. मुझे आप लोग खोजना बंद कर दीजिए. वहीं सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल नहीं करने की भी वीडियो के जरिए अपील की है. छात्रा ने कहा कि जो भी मेरा फोटो वायरल कर रहा है वो मेरे फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लें. इससे मेरी निजता का हनन हो रहा है, अगर मेरे फोटो को सोशल मीडिया से नही हटाया गया तो हम मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *