Bihar news

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, RJD में चुनाव को लेकर कोई भी फैसला लेंगे सिर्फ ये दो नेता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, RJD में चुनाव को लेकर कोई भी फैसला लेंगे सिर्फ ये दो नेता

पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए. बैठक के बाद तीनों नेता बाहर निकल गए. इस अहम बैठक में पार्टी की ओर से कई प्रमुख प्रस्ताव पेश किए गए. इनमें राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव, सामाजिक प्रस्ताव और विदेशी नीति से जुड़ा प्रस्ताव शामिल था. सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

चुनाव से जुड़ा कोई भी फैसला सिर्फ ये नेता लेंगे 

पटना में शुक्रवार को हुई राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बैठक में पार्टी ने एक अहम राजनीतिक फैसला लिया है. पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी चुनावी फैसले जैसे किसको टिकट मिलेगा? सीटों का चयन, गठबंधन रणनीति और कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही लेंगे. यह फैसला पार्टी के कार्यकर्ताओं की मंजूरी से लिया गया और इसे औपचारिक मंजूरी शनिवार को बापू सभागार में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दी जाएगी.

शनिवार को प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

पटना के पांच सितारा होटल मौर्य में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से जुड़े प्रस्ताव भी पेश किए गए. बैठक के बाद राजद के अंदरूनी ढांचे में यह स्पष्ट संकेत मिल गया कि अब पार्टी के भीतर फैसले लेने की ताकत सिर्फ और सिर्फ बाप-बेटे के हाथों में होगा. बैठक में लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए मजबूती से एकजुट रहने की अपील की और भाजपा को सियासत से उखाड़ फेंकने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *