गुजरात से सड़क के रास्ते पहुंचा रेल का रैक, 35 दिन बाद पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो
गुजरात से सड़क के रास्ते पहुंचा रेल का रैक, 35 दिन बाद पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो
पटना में मेट्राे का इंतजार करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। 35 दिन बाद पटना में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। इसके लिए गुजरात से रेल के रैक पहुंच गए हैं। अब जल्द ही पटना मेट्रो की टीम तकनीकी जांच और ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह विशेष ट्रेलर पर कुछ रैक देखे गए थे। जांच में पता चला कि यह मेट्रो रेल का रैक हैं। इसे गुजरात के सावली स्थित एल्सटॉम कंपनी की फैक्ट्री से सड़क मार्ग के जरिए पटना लाया गया है। फिलहाल इसे बाइपास के पास डिपो पर रखा गया है।
15 अगस्त से दौड़ने लगेगी मेट्रो
दरअसल, पटना मेट्रो के रैक निर्माण का टेंडर एल्सटॉम कंपनी को मिला है। कंपनी ने रैक को पटना भेज दिया है। यह रैक पहले कॉरिडर में लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर हैं। पहला पटना जंक्शन से बस टर्मिनल तक और दूसरा दानापुर से मीठापुर तक। 2027 तक पहले कॉरिडोर को पूरी तरह शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि 15 अगस्त से मलाही पकड़ी से आइएसबीटी तक पहले चरण में मेट्रो को दौड़ाने की कोशिश चल रही है। बिहार सरकार के अधिकारियों की निगरानी में पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन साथ में मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा करने में युद्धस्तर पर लगे हैं। ताकि इस विकास की बात एनडीए सरकार चुनाव में कर सकते।