DARBHANGA जनता दरबार के दरवार में डीएम ने कई मामलों का किया समाधान
DARBHANGA जनता दरबार के दरवार में डीएम ने कई मामलों का किया समाधान
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को बड़े धैर्य के साथ सुना और शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में 1:00 बजे अपराह्न से आए हुए परिवादियों की शिकायतों का निष्पादन करने हेतु हर संभव प्रयास करते हैं। इसके अलावा आम जनता समस्याओं के समाधान के लिए कभी भी डीएम साहब से संपर्क करते हैं।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने आज जनता के दरबार में 55 से अधिक मामलों की सुनवाई किया और और 04 मामलों का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि शिकायतों को निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें ।
जनता दरबार में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, सामाज कल्याण विभाग, मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग,कृषि विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य विभाग आदि के मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही अन्य मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भी निर्देश दिए।
इस अवसर अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता स्थापना अमृता कुमारी,पूजा कुमारी आईटी सहायक एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।