Bihar news

अगले 48 घंटों के बाद मौसम में होगा बड़ा बदलाव; प्रदेश के अलग-अलग भागों में भारी बारिश की चेतावनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगले 48 घंटों के बाद मौसम में होगा बड़ा बदलाव; प्रदेश के अलग-अलग भागों में भारी बारिश की चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों में 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पटना ने औरंगाबाद और गया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जो भारी से बहुत भारी बारिश का संकेत देता है। वहीं पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और जमुई में येलो अलर्ट लागू है। जहां मध्यम से भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न जाने की अपील की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। प्रदेश के प्रदेश के 10 जिलों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

48 घंटे बाद तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान भागलपुर, रोहतास, भभुआ, मधेपुरा, गया, नवादा, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर में सर्वाधिक वर्षा 18.4 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज हुई। राजधानी व आसपास इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बने होने के कारण लोग उमस से परेशान रहे। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा

भागलपुर के सोनहलुआ 12 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 10.3 मिमी, भभुआ के भगवानपुर में 9.2 मिमी, मधेपुरा के पुरैनी में 8.2 मिमी, गया के इमामगंज में 7.2 मिमी, गया के बाराचट्टी में 6.8 मिमी, भभुआ के चांद में 6.4 मिमी, नवादा के रोह में 6 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 5.6 मिमी, कटिहार के कुरसैला में 5.2 मिमी , कटिहार के मनहारी व गया के बांके बाजार में पांच मिमी, मधेपुरा के चौसा में 4.6 मिमी, रोहतास के राजपुर में 4.4 मिमी, गया के मानपुर में 4.2 मिमी, मधुबनी के फुलपरास में 3.2 मिमी, भागलपुर के गोपालपुर में 3.2 मिमी, भागलपुर के कोलगांव में तीन मिमी, रोहतास के बिक्रमगंज में 2.8 मिमी एवं रोहतास के तिलौथू में 2.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान( डिग्री सेल्सियस में)

शहरअधिकतमन्यूनतम
पटना37.428.6
गया32.726.5
भागलपुर34.627.2
मुजफ्फरपुर36.028.6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *