बिहार चुनाव: आज जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट, निर्वाचन आयोग अगले हफ्ते कर सकता है तारीखों का ऐलान
बिहार चुनाव: आज जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट, निर्वाचन आयोग अगले हफ्ते कर सकता है तारीखों का ऐलान
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) अगले सप्ताह राज्य के विधानसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव की तारीखें मंगलवार 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची (फाइनल वोटर लिस्ट) प्रकाशित होने के ठीक बाद घोषित की जाएंगी। रिपोर्ट बताती है कि मतदान का पहला चरण छठ महापर्व के बाद अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। छठ पूजा 25 से 28 अक्तूबर तक मनाई जाएगी, जिसका मतलब है कि बिहार में चुनाव या तो अक्तूबर के अंतिम दिनों में या नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होंगे। बता दें, मौजूदा बिहार सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त होने वाला है।
इस बीच, चुनाव निकाय द्वारा बिहार विधानसभा चुनावों और कुछ विधानसभा उपचुनावों के लिए कम से कम 470 पर्यवेक्षक (Observers) तैनात किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 3 अक्तूबर को सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों को इस संबंध में ब्रीफिंग भी दिए जाने की उम्मीद है।