Bihar News: जीतन राम मांझी बोले- मेरा जन्म उस परिवार में हुआ, जहां बचपन में रामायण पढ़ने का मौका नहीं मिला
“हम वैसे घर में जन्म लिए है, जहां के लोग डाक्टरों के पास नहीं जाते थे। हमलोग इलाज के लिए ओझा गुणी के माध्यम से इलाज कराते थे।” उक्त बातें रविवार गया जिले के मानपुर प्रखंड के एक निजी होटल में आयोजित वास्तु एवं ज्योतिष महासम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे घर में जन्म लिए थे, जहां लोग वास्तु और ज्योतिष में कोई भी विश्वाश नहीं करते थे। हमलोग झाड़, फूंक, ओझा-गुणी सब में विश्वास करते थे। अंधविश्वास काफी हावी हो गया था। जब हमलोगों की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर के यहां नहीं जाते थे। हमलोग ओझा गुणी के पास जाकर इलाज करते थे।
हम रामलीला छिपकर देखा करते थे
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम उस परिवार में जन्म लिए है। जहां बचपन में रामायण पढ़ने का मौका नहीं मिला। लेकिन हम रामलीला छिपकर देखा करते थे। हम किसी के यहां मजदूर थे। डर से हम उनसे बोलकर रामलीला देखने नहीं जा सकते थे। मगर जब सब लोग सो जाते थे, तब हम छिप कर उस गांव में चले जाते थे। जहां रामलीला होता था। हमे रामलीला की एक बात याद है। उसी बात को हम आज तक याद रखे हुए है। रामलीला में कहा गया था कि मनुष्य का जो तन है, वह बहुत भाग्य से मिलता है। उस रामलीला से हमें समझ में बात आई कि हम यहां पर बहुत ही भाग्य से आए है। मनुष्य तन में आए है तो जरूर कोई बड़ा महत्व है। लोग कहते है कि हम नीची धर्म से है, अछूत धर्म में है। वहीं एक दोहा बोलते हुए कहा कि भगवान भी उसी को प्यार करते है, जो भगवान के बनाए हुए वस्तुओं से प्यार करता है।
‘राष्ट्रगान का अपमान नहीं हुआ’
इन दिनों राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ जोड़ने और बात करने का मामला चर्चा में है और विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं इस बात पर मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि कौन कहता है कि अपमान हुआ है? जब सब कह रहे हैं कि अपमान नहीं हुआ है तो पता नहीं विपक्ष क्यों कह रहा है कि अपमान हुआ है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आंख खोल लें और मन को साफ कर लें, नीतीश कुमार ऐसे आदमी हैं जो बिहार जैसे राज्य को चला रहे हैं.
“नीतीश कुमार बिलकुल फिट हैं. विपक्षी नेताओं की ओर से भरम फैलाने का प्रयास है जो बिहार की जनता अच्छे से समझती है. उन से अपेक्षा की जा सकती है कि वो राष्ट्रगान का अपमान करेंगे? सवाल ही नहीं है, तेजस्वी अभी राजनीति में नए आए हैं. तेजस्वी यादव को ज्ञान नहीं है.”-जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री
विधानसभा में मुस्लिमों के आरक्षण पर होगी चर्चा
मांझी ने कर्नाटक विधानसभा के जरिए मुस्लिमों के लिए आरक्षण पारित किए जाने के सवाल पर कहा कि बिहार में भी इस तरह के मामले पर बात होगी. विधान सभा में चर्चा होगी, यहां भी देखा जाएगा कि किस को जरूरत है और क्या होना चाहिए. वहीं इस दौरान मांझी ने बिहार दिवस की बधाई भी लोगों को दी है.