Bihar news

बिहार के सभी वोटर्स को मिलेगा नया EPIC, एक सितंबर तक करना होगा कौन सा काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के सभी वोटर्स को मिलेगा नया EPIC, एक सितंबर तक करना होगा कौन सा काम

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के सभी मतदाताओं को नया ईपिक (मतदाता पहचान पत्र) मिलेगा। चुनाव आयोग राज्य के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पहले चरण की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। अब, दूसरे चरण में प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा एवं आपत्ति प्राप्त कर उसके निपटारे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एक सितंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

इसके बाद अगले 30 दिनों में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी की जाएगी और 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। आयोग सूत्रों के अनुसार, ईपिक वितरण को लेकर अबतक कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है लेकिन इतना तय है कि सभी मतदाताओं को नया ईपिक प्रदान किया जाएगा।

नये ईपिक में मतदाताओं को अपनी नई तस्वीर लगाने के लिए दावा एवं आपत्ति के दौरान ही एक सितंबर 2025 तक नया फोटो देना होगा। यह फोटो दस्तावेज के साथ ही बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को उपलब्ध कराना होगा। ताकि, बीएलओ संबंधित ईपिक नंबर पर मतदाता की तस्वीर को अपलोड कर सकें । वहीं, मतदाता चाहे तो खुद भी ऑनलाइन अपने ईपिक नंबर के आधार पर अपनी नई तस्वीर एवं दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं।

दूसरी ओर, प्रारुप मतदाता सूची में अपने नाम की जांच किए जाने पर बहुसंख्य मतदाताओं को दस्तावेज जमा कराने की सूचना मिल रही है। कई ऐसे भी मतदाता हैं, जिन्होंने गणना फॉर्म के साथ ही जरूरी दस्तावेज बीएलओ को सौंपे थे, उन्हें भी ऑनलाइन प्रारूप मतदाता सूची में दस्तावेज अपलोड करने की सूचना दी जा रही है। इन मतदाताओं को एक बार फिर संबंधित बीएलओ से संपर्क करने को लेकर बाध्य होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *