Arvind Kejriwal Resignation: देखिए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर क्या बोले मंत्री लाल चंद कटारूचक
Arvind Kejriwal Resignation: देखिए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर क्या बोले मंत्री लाल चंद कटारूचक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इस फैसले पर विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी. पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा देने का फैसला साबित करता है कि वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं और जीवन में नैतिकता और सिद्धांतों को महत्व देते हैं
मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक समर्पित नेता हैं जिन्होंने बिना किसी भेदभाव या भय के समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। कटारूचक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जनता का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि इस तरह की धमकी भरी रणनीतियां अरविंद केजरीवाल की निडरता को नहीं दबा सकतीं.
कटारुचक ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के लिए भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि दबाव की ऐसी रणनीति लोकतंत्र के नाम पर शर्मनाक है और पूरी तरह से संवैधानिक भावना और मूल्यों के खिलाफ है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के सभी सदस्य अरविंद के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप का प्रत्येक कार्यकर्ता देश के लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here