Bihar Diwas LIVE: 113 साल का हुआ बिहार, तीन दिन रंगारंग कार्यक्रम, CM नीतीश ने किया शुभारंभ










सरकारी भवन जगमग, गांधी मैदान में आज अभिजीत बांधेंगे समा
बिहार दिवस के मौके पर अगले तीन दिनों तक राज्यभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सरकारी भवन नीली रोशनी से जगमग रहेंगे। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन दिवसीय मुख्य समारोह होगा। श्रीकृष्ण मेमोरियालय हॉल, रवींद्र भवन और प्रेमचंद रंगशाला में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक की प्रस्तुति है। गांधी मैदान में पहले दिन गायक अभिजीत भट्टाचार्य समां बांधेंगे। प्रेमचंद रंगशाला में विशेष रूप से महिला थीम पर आधारित नाट्य उत्सव होगा, जिसमें सभी पात्र महिलाएं होंगी। नुक्कड़ नाटकों का मंचन होगा।
बिहार दिवस समारोह से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें-
5:45 PM: तीन दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस का शुभारंभ गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर किया।
4:52 PM: बिहार दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए बिहारवासियों को बधाई दी। उन्होने लिखा कि बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है। मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे।
4:50 PM: गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस पर सूचना भवन की गैलरी का उद्घाटन मंत्री महेश्वर हजारी ने किया, इस दौरान निदेशक वैभव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
12.32 PM: गांधी मैदान में भी बड़ी संख्या में लोग बिहार दिवस समारोह को देखने पहुंचे हैं। मंच पर कलाकार नृत्य की प्रस्तुति कर रहे हैं।
12.05 PM: पटना के एसकेएम हॉल में बिहार दिवस समारोह की शुरुआत हो गई है, कलाकार शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति कर रहे हैं।
11.30 AM: बांका जिले के शंभूगंज में बिहार दिवस के मौके पर स्कूली छात्रों ने झांकी निकाली।
11.10 AM: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए लोगों से राज्य एवं देश के समग्र विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लेने की अपील की।
11.07 AM: सुपौल के गांधी मैदान से स्कूली बच्चों ने बिहार दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाली। आज जिले का 35वां स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है।
10.15 AM: किशनगंज में डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल से बिहार दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई। डीएम विशाल राज ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
10.00 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं